बिना मास्क और वेवजह घूम रहे लोगों के काटे चालान

विनय महाजन । नूरपुर

रैहन पुलिस ने आज राजा का तालाब में नाका लगाकर बिना मास्क और कोविड – 19 में ऐसे घूम रहे लोगों के काटे चालान किए जो विना वजह के घूम रहे थे। उपमंडल फतेहपुर के अंतर्गत पुलिस चौकी रैहन के एएसआई राजिंद्र ठाकुर व् उनकी टीम हेड कॉंस्टेबल लेख राज, रवि कुमार ने राजा का तालाब पर नाका लगाकर काटे चालान । जिन लोगों ने इस कोरोना महामारी के चलते मास्क नहीं पहने थे । उन लोगों के भी चालान काटे गए और जो लोग इस कोविड-19 में अपनी गाडिय़ों में बिना वजह से घूम रहे थे । उनके भी चालान काटे गए और जो लोग मोटरसाइकिल को बिना हेलमेट से चला रहे थे उनके भी चालान काटे गए। एएसआई राजेंद्र ठाकुर ने सभी आने जाने वाली गाडिय़ों को रोककर उन्हें हिदायत दी । कि इस कोरोना काल में बिना वजह से अपने घर के बाहर न निकले । और यदि निकलना भी है, किसी काम को लेकर तो मास्क लगाकर ही निकले और घर का एक ही व्यक्ति बाहर आए । तभी हम इस कोरोना वायरस से जंग जीत सकते है । वहीं नुरपुर व जवाली फतेहपुर व इंदौरा में डेली नीड दुकानों को छोडकर शराब के ठेके भी बंद पडे है उसके बाद भी शराब की बिक्री जारी है।