ब्रेकिंग: हड़कंप: कोरोना संक्रमित ने उड़ाई सरकार व स्वास्थ्य विभाग की नींद

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

जिला मंडी के जोगिंद्रनगर उपमंडल में वीरवार को कोरोना के सामने आए एक नए मामले ने प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा कर रख दी है। सरकार व स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय यह है कि संक्रमित युवक बाहर देश से आने के एक माह बाद कोरोना पॉजिटिव आया है। वर्तमान में संक्रमित क्वारंटाइन में भी नहीं रह रहा था। जानकारी के अनुसार वीरवार को मंडी जिला के उपमंडल जोगिंद्रनगर के गांव ब्यूहं निवासी एक 31 वर्षीय युवक कोरोना पर पॉजिटिव आया।

युवक 2 जून को दुबई से अपने घर लौटा था और 30 दिनों के बाद कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। संक्रमित 3 जून को दिल्‍ली से जोगिंद्रनगर पहुंचा था, जहां उसे इंस्टीट्यूटनल क्‍वारंटाइन किया गया था। हैरानी की बात यह है कि सरकार व स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशानुसार युवक का ऐतिहातन तौर पर टेस्‍ट लिया गया, तो रिपोर्ट नेगेट‍िव पाई गई। इसके बाद 14 दिन के लिए होम क्‍वारंटाइन कर दिया गया। वहीं, तबीयत खराब होने पर खुद अस्‍पताल पहुंचा था व दोबारा कोरोना सैंपल जांच के लिए दिया, तो संक्रमित पाया गया है। यह जानकारी उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने दी