महिला कोरोना पॉजिटिव, क्षेत्र में मचा हडक़ंप

एस के शर्मा। बड़सर

बड़सर। उपमंडल बड़सर के तहत आने वाली ग्राम पंचायत धबडियाना के गांव गनोह ब्रहाणा की 47 वर्षीय महिला विगत वुधवार शाम को कोरोना पॉजिटिव आने से क्षेत्र में हडक़ंप मच गया है। पीडि़त महिला कुछ दिन पहले लुधियाना से घर आई थी व होम क्वारन्टीन में थी। विगत दिवस इसके स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लिए थे व ये कोरोना पॉजिटिव पाई गई। महिला के संपर्क में आई प्राइमरी कंटै्रक्ट महिलाओं के सैंपल स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए जाएगें। स्वास्थ्य विभाग ने टीमें बनाकर गांव में भेज दी हैं। वहीं प्रशासन ने गनोह ब्रहाणा गांव को कंटेनमैंट जोन घोषित कर दिया है। बताते चलें कि ग्राम पंचायत धबडियाना के बार्ड नं. एक गांव गनोह ब्रहाणा की 47 वर्षीय महिला से ससुर की मौत हुई थी व वह अपने परिवार के साथ लुधियाना से घर आई थी। विगत दिवस वुधवार दिन को उसके ससुर का कर्म था। उस दौरान उक्त महिला के संपर्क में दर्जनों महिलाओं आई हैं। जब इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन को लगी, तो स्वास्थ्य विभाग ने टीमें बनाकर गांव में भेजी गई।

स्वास्थ्य विभाग अब उक्त महिला के संपर्क में आई सभी महिलाओं के बारें में जाकनारी जुटाई जा रही है। ऐसे में संक्रमण को नियंत्रित करने एवं इसे फैलने से रोकने के लिए त्वरित कदम उठाए जाने की आवश्यकता है, ताकि लोगों के जीवन, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा न हो। प्रशासन ने ग्राम पंचायत धबडियाना के बार्ड नं. एक गांव गनोह ब्रहाणा को कंटेनमैंट जोन घोषित किया गया है। इन आदेश के अनुसार इस गांव में कोई भी व्यक्ति अथवा वाहन बाहर से भीतर या भीतर से बाहर नहीं आ जा सकेगा। सरकारी सेवाओं में लगे व्यक्तियों एवं वाहनों को इसमें छूट रहेगी। इस क्षेत्र में निषेधाज्ञ में दी गई छूट भी समाप्त कर दी गई है। लोगों को दूध, किराना, फल, सब्जियां, दवाईयां, रसोई गैस सिलंडर सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति स्थानीय प्रशासन द्वारा घर द्वार पर ही की जाएगी। इस क्षेत्र में आगामी आदेशों तक कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर नहीं निकलेगा और न ही पैदल अथवा वाहन से यात्रा कर सकेगा। न ही इधर उधर घूमेगा और न ही सडक़ पर या किसी सार्वजनिक स्थल पर खड़ा हो सकेगा।

उधर बीएसओ बड़सर नरेश कुमार ने बताया कि गनोह ब्रहाणा गांव की महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है और वह होम क्वारन्टीन में थी।  उन्होंने कहा कि पीडि़त महिला के संपर्क में आई महिलाओं के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्राइमरी कंटै्रक्ट में आई महिलाओं के सैंपल लिए जाएगें। स्वास्थ्य टीमें बनाकर गांव में भेजी गई हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे धबराएं नहीं व साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। उधर एसडीएम बड़सर प्रदीप कुमार ने बताया कि गनोह ब्रहाणा गांव को कंटेनमैंट जोन घोषित कर दिया है। इस गांव में कफ्र्यू में दी गई ढील को भी समाप्त कर दिया गया है। इस क्षेत्र में आगामी आदेशों तक कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर नहीं निकलेगा और न ही पैदल अथवा वाहन से यात्रा कर सकेगा।