आरटीओ  ऑफिस में एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव, ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल बंद

संपर्क में आए सभी लोगों को कोरोना टेस्ट कराने के निर्देश

 

उज्जवल हिमाचल । ऊना

आरटीओ कार्यालय में एक अधिकारी के कोरोना पॉजीटिव आने के बाद ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल को बंद कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि कार्यालय स्थित सेफ्टी ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल सोमवार को खुलेगा। अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद आरटीओ कार्यालय में सैनिटाइजेशन करवाई जा रही है तथा संपर्क में आए अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों के टेस्ट करवाए जाएंगे।

उपायुक्त राघव शर्मा ने जिलावासियों से अपील की है कि फ्लू जैसे लक्षण आने पर सभी अपने टेस्ट करवाएं तथा कोरोना की रोकथाम के लिए जारी किए जा रहे दिशा-निर्देशों का पालन करें। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का प्रयोग करें तथा उचित दूरी का भी ध्यान रखें।