कोरोना पॉजिटिव महिला की डॉक्टराें ने करवाई सफल डिलीवरी

नरेश कुमार। जाहू (भाम्बला)

कुछ अस्पतालों में कोरोना का नाम लेते ही पूरे स्टाफ के हाथ पांव फूल जाते हैं और कोरोना टेस्ट के बगैर मरीज को हाथ भी नहीं लगाते हैं, लेकिन नागरिक अस्पताल सरकाघाट में एक कोरोना पॉजिटिव महिला की सफल डिलीवरी करवा कर डाक्टरों ने मिसाल ही कायम नहीं की बल्कि विपरीत परिस्थितयों में डाक्टरो ने सूझबूझ का परिचय दिया है। जानकारी के मुताबिक दमसेड़ा निवासी महिला प्रसव पीड़ा के चलते सरकाघाट नागरिक अस्पताल में पहुंची, जहां पर ड्यूटी पर तैनात डाक्टर के द्धारा जब महिला को चैक किया गया, तो वह बुखार और सांस लेने की तकलीफ से
पीड़ित थी।

इस पर उनका तुंरत कोविड टेस्ट किया गया, तो वह कोविड पॉजिटिव पाई गई, मगर इस तरह के हालात में अस्पताल प्रबंधन के द्धारा महिला की डिलीवरी सरकाघाट में ही करवाने का निर्णय लिया गया। अस्पताल के एसएमओ डॉ. पीएल वर्मा ने इसके लिए एक डॉक्टरों की टीम गठित की और इस टीम ने पूरी सुरक्षा के साथ पीपीई किट पहनकर महिला की सफल डिलीवरी करवाई।

इस टीम में डॉ केशव शर्मा और उनकी सहायक डाक्टर सलीता ने यह डिलीवरी करवाई। उधर, डिलीवरी के बाद एसएमओ डॉ.पीएल वर्मा ने बच्चे का चैकअप किया और बताया कि जच्चा-बच्चा पूरी तरह स्वस्थ हैं, लेकिन एसओपी के तहत बच्चे और मां का इलाज करवाया जाएगा। महिला को कोविड अस्पताल नेरचौक शिफ्ट कर दिया गया है।