काेविड निमयाें का पालन करते हुए लाइनमैन सुरिंद्र काे विदाई

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

नन्दरूल-राजल-वोहडकवालु विद्युत अनुभाग से पुराना कांगड़ा मुहल्ला भनेट के स्व. श्रीमती सौंफां देवी के सुपुत्र, बिजली वाले छोटू के भाई, सुरेन्द्र कुमार लाइनमैन आज शुक्रवार को रिटायर हो गए। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी अतिरिक्त सहायक अभियंती इंजीनियर चन्द्र भूषण मिश्रा, वरिष्ठ सहायक कुलजीत कुमार और चपरासी रक्षा देवी ने कोरोना के इस काल में, कार्यालय के मात्र इन तीन लोगों ने कोविड-19 का ध्यान रखते हुए शासन-प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सुरेंद्र कुमार लाइनमैन की सेवानिवृत्त की विदाई पार्टी को बड़े ही सादे और सूक्ष्म रूप से मनाया।

कार्यक्रम से पूर्व हाथों को सेनेटाइज किया गया था, मुंह पर मास्क और परस्पर दूरी बनाई गई थी। इस मौके पर सुरेंद्र कुमार को पहाड़ी टोपी और उनकी अर्धांगिनी बिमला देवी को शॉल और उनकी भाभी सरोज कुमारी को फूलों का गुलदस्ता भेंट करते उन्हें सम्मानित किया गया। समारोह के समापन पर बोलते हुए संबंधित अधिकारी ई. चन्द्र भूषण मिश्रा ने कहा कि इस क्षेत्र से धीरे-धीरे सभी पुराने टैक्टिकली साउंड तकनीकी कर्मचारी रिटायर हो गए हैं। बाेहड़क्वालु, राजल, झुरडू पठियार, सिरमणी, मानका, राजल, खरठ और नंदरूल में कभी 20-25 तकनीकी कर्मचारी हुआ करते थे, लेकिन आज स्थिति बड़ी भयावह रुप धारण कर चुकी है।

कभी बाेहड़क्वालु एरिया के हिसाब से एक अलग सैक्शन मानी जाती थी, लेकिन विद्युत उपभोक्ताओं की कमी की वजह से सरकारी तौर पर मान्यता नहीं मिल सकी है। इसी तरह राजल में भी अलग ही टैक्टिकल स्टाफ बैठता था। उन्होंने कहा कि सुरेंद्र कुमार लाइनमैन के रिटायर होने से विद्युत अनुभाग नंदरूल राजल बाेहड़क्वालु को इनकी
भारी कमी खलती रहेगी और इसके बाद अंत में, विजली कर्मचारियों द्वारा अनुपम पारंपरिक भेंट चरोटी देकर विदा किया गया।