फालोअप: राहत की खबर, मृतक महिला की रिपोर्ट आई नेगेटिव

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में क्वारंटीन में रह रही एक महिला की मौत मामले में जिला के लिए राहत की खबर आई है। महिला का कोविड-19 को लेकर टेस्ट नेगेटिव आया है। बता दें कि मृतक महिला चार दिन पहले ही दिल्ली से वापिस अपने घर आई थी। महिला कटिंडी पंचायत द्वारा बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में रह रही थी। सोमवार को इसकी तबीयत खराब हुई और सांस लेने में दिक्कत होने लगी। इसे एम्बुलेंस के माध्यम से मेडिकल कॉलेज नेरचैक ले जाया गया। लेकिन रास्ते में ही इसने दम तोड़ दिया।
मेडिकल कॉलेज में तैनात डाक्टरों ने इसे मृत पाया। कोविड-19 की संभावना को ध्यान में रखते हुए उक्त महिला का सैंपल लेकर उसे जांच के लिए भेज दिया गया है। अब सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई अम्ल में लाई जाएगी। मृतक महिला कुल्लू जिला की रहने वाली बताई जा रही है जो हाल ही में दिल्ली से अपने मायके आए थे। महिला का मायका कटिंडी पंचायत में बताया जा रहा है जहां यह महिला दिल्ली से आई थी और यहां के क्वारंटाइन सेंटर में रह रही थी। पुष्टि करते हुए डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि महिला का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है।