वैक्सीन लगाना बना घूमने का बहाना

शकुंतला ठाकुर। कुल्लू

प्रदेश में 17 मई से 18 वर्ष से 44 वर्ष के आयु वर्ग के युवाओं के लिए कोविड टीकाकरण आरंभ हो गया है। ऐसे में युवा वर्ग वैक्सीन लगाने के लिए पंजीकरण कर रहे हैं। केंद्र के स्लॉट मात्र 15 से 20 मिनट में बुक हो रहे हैं। इसमें स्थानीय युवाओं को मौका ही नहीं मिल रहा है। स्लॉट बुक करने के लिए बाहरी राज्यों के पर्यटक व कुल्लू-मनाली में एक जगह से दूसरी जगह पर वैक्सीन के लिए स्लॉट बुक कर रहे हैं। 17 मई को पहली बार जिला कुल्लू में भी वैक्सीन लगाई गई। इसमें 14 केंद्र बनाए गए हैं सभी 14 केंद्र में 1400 लोगों ने बुकिंग भी कर रखी लेकिन मात्र 1344 लोगों ने ही वैक्सीन लगाई।

इसमें बंजार उपमंडल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुशैणी में कुल 89 लोगों ने कोविड-19 का टीकारकण लगाया। इसमें 20 बाहरी राज्यों के पर्यटकों ने टीकाकरण किया जबकि 54 कुल्लू मनाली के विभिन्न स्थानों से आए हुए लोगों ने कोविड टीकाकरण किया। बाहरी राज्यों के पर्यटकों और केंद्र से बाहर दूसरे ब्लॉक के लोगों ने वैक्सीन लगाई इस कारण गुशैणी के आस पास के रहने वाले युवा इससे बंचित रह गए। इतना ही नहीं जिला के कई केंद्रों में बाहरी लोगों को टीकाकरण किया गया है। अब तक जिला कुल्लू में 128553 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।

15 से 20 मिनट में बुक हो रहे स्लॉट

जिला कुल्लू के सरेश, संदीप कुमार, शकुंतला ठाकुर, रेशमा देवी, अंकिता, सुमन ठाकुर, गुशैणी के हीरा लाल का कहना है कि स्लॉट बुकिंग करने का निर्णय सही नहीं है। ऐसे तो हम लोग कभी भी वैक्सीन नहीं लगा पाएंगे। जब तक हम लोग बुकिंग करते तक तक बाहरी लोग स्लॉट को बुक कर रहे हैं। हमारा सरकार से आग्रह है कि बाहरी राज्यों के लोगों की बुकिंग को रद्द किया जाए।

हेम चंद वर्मा एसडीएम बंजार ने कहा कि मेरे पास गुशैणी केंद्र के तहत पंचायतों के प्रतिनिधि आए थे। उन्होंने मांग की है कि स्लॉट बुकिंग की प्रकृया को सरल किया जाए। उनके ज्ञापन को उच्च अधिकारियों को भेज दिया गया है।