कुम्भ की आड़ में कांग्रेस का हिंदू विरोधी चेहरा हुआ बेनकाव : कश्यप

उज्जवल हिमाचल। शिमला

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने बताया कांग्रेस की टूलकिट लीक हुई है। इसमें हरिद्वार में लगे कुम्भ को कोरोना का ‘सुपर स्प्रेडर’ करार देने के निर्देश है। कांग्रेस ने इस टूल किट में ऐसे ट्वीट करने के निर्देश दिए हैं जिनसे लगे कि भाजपा अपने फायदे के लिए हिन्दू धर्म का राजनीतिकरण कर रही है। कांग्रेस की इस टूल किट का मकसद मोदी सरकार और हिंदु धर्म के खिलाफ अभियान चलाना है। कांग्रेस पार्टी समय समय पर एसी भड़काऊ राजनीति करती जिससे देश का माहौल खराब कर सके।

उन्होंने बताया इस टूलकिट में कई आप्पतिजनक कंटेंट हैं। कोरोना की दूसरी लहर से देश में फैली अव्यवस्था के लिए कांग्रेस पार्टी ने भाजपा पर हमला बोला है जो कि जनता में भ्रम फैलाने का कार्य कर रहा है। साथ ही कुंभ के आयोजन पर सवाल उठाया गया है। कांग्रसे का हिंदू विरोधी चेहरा एक बार फिर से बेनकाव हो गया है। टूलकिट में जोर देकर कहा गया है कुंभ को कोरोना के लिए जिम्मेदार बताया जाए और साधुओं संतों को सुपर स्प्रेडर बताया जाए। इसमें साफ लिखा है कि सोशल मीडिया पर कुंभ को बदनाम किया जाए और लगातार हैशटैग चलाया जाए।

उन्होंने कहा कि इस टूलकिट की मानें तो कांग्रेस ने अपने नेताओं को निर्देश दिया है कि वो कुम्भ को बार-बार ‘सुपर स्प्रेडर कुम्भ’ कह कर सम्बोधित करें। लिखा है कि इससे लोगों को एहसास होगा कि भाजपा की हिन्दू नीतियाँ ही सभी समस्याओं के लिए जिम्मेदार हैं। साथ ही लिखा है कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया पहले से ही ऐसा कर रहा है। उन्होंने कहा मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति करते आ रही कांग्रेस को ईद के भीड़ में कोई खामी नहीं दिखती। इस डॉक्यूमेंटमें कार्यकर्ताओं को साफ निर्देश दिया गया है कि ईद में होने वाली भीड़ पर हमें कोई पोस्ट नहीं करना है।

हमें सिर्फ कुंभ पर फोकस करना है और ईद को एक सफल सोशल गैदरिंग के रुप में दिखाना है। इसमें प्रधामंत्री मोदी की छवि को कैसे बिगाड़ा जाए इसके लिए भी प्लान बताया गया है। सोशल मीडिया पर गलत जानकारी और गलत तथ्यों के साथ कोरोना को विकराल बताया जाए जिससे लोग पैनिक हों। इस टूलकिट में सेंट्रल विस्टा प्रॉजेक्ट को लेकर भी कई गलत जानकारी दी गई है। सेन्ट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को कैसे बदनाम करना है, ये भी बताया गया है। सरकार पहले ही कह चुकी है कि इसका बजट देश के स्वास्थ्य बजट से कई गुना कम है और ये कई साल का है।

भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने बताया कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, महामंत्री त्रिलोक जम्वाल, त्रिलोक कपूर, राकेश जम्वाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर व समस्या प्रदेश पदाधिकारियों ने हैश टैग कांग्रेस टूल किट एक्सपोज्ड को लेकर ट्वीट किए है और कांग्रेस पार्टी द्वारा की जा रही राजनीति को जनता के बीच एक्सपोज किया है यह हैश टैग पूरे देश भर में नो वन पर रहा जिसको लेकर भारी मात्रा में ट्वीट हुए है।