कोर्नेल यूनिवर्सिटी अमेरिका व यूएन एजेंसियों से विजय हीर ने पूर्ण किए 100 इन्टरनेशनल कोर्स 

 8 माह में में पाए 1300 सर्टिफिकेट , 1100 दीक्षा कोर्स,   100 भारत सरकार से, 100 इन्टरनेशनल कोर्स 

एसके शर्मा / हमीरपुर
हमीरपुर जिला के घंगोट स्कूल में तैनात टीजीटी कला शिक्षक विजय हीर ने 100 इन्टरनेशनल कोर्सों सहित 1300 कोर्स सर्टिफिकेट 8 माह में पूर्ण किए हैं । कोर्नेल यूनिवर्सिटी अमेरिका व यूएन, यूनिसेफ, युनेस्को, विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूएनएचसीआर, यूएनएफपीए, सेंटर फॉर यूनिवर्सल एजुकेशन ब्रूकिंग्स , कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय बेरक्ले , ग्लोबल एजुकेशन क्लस्टर आदि से 100 इन्टरनेशनल कोर्स सर्टिफिकेट अर्जित किए हैं ।

इसके अलावा भारत सरकार के पोर्टल से विविध 100 सर्टिफिकेट भी उन्होने अर्जित किए हैं जबकि मानव संसाधन मंत्रालय के दीक्षा पोर्टल से उन्होने 1100 सर्टिफिकेट विविध कोर्स 8 माह में अर्जित किए हैं और बिन सर्टिफिकेट वाले 500 कोर्स अलग से इन्ही 8 महीनों में किए हैं । इन्टरनेशनल बुक ऑफ रिकोर्ड्स ने उनके इस 900 कोर्स 4 माह में पूर्ण करने के रिकॉर्ड को विश्व रिकॉर्ड रूप में दर्ज भी किया है । विजय हीर वर्तमान में टीजीटी कला संघ हमीरपुर के अध्यक्ष भी हैं और इससे पूर्व भी उन्होने अकादमिक क्षेत्र में अनेकों विशेष योगदान दिए हैं । लॉकडाऊन व कर्फ़्यू के दौरान शिक्षकों को अपनी अकादमिक क्षमता बढ़ाने के लिए प्रेरित करते हुए उन्होने ये कोर्स किए हैं ।