राष्ट्रीय संस्था बेटियां फाउंडेशन द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां
राष्ट्रीय संस्था बेटियां फाउंडेशन द्वारा नगरोटा बगवां के अग्निशामक विभाग में कोरोना योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। संस्था के स्टेट को-ऑर्डिनेटर हिमाचल प्रदेश पूजन भंडारी ने बताया की कोरोना महामारी के दौरान बहुत से समाजसेवियों ने, समाजसेवी संस्थाओं ने व सरकारी विभागों के लोगों ने अपनी जान की प्रवाह किए बगैर समाज में सराहनीय कार्य किए हैं, उन लोगों को बेटियां फाउंडेशन की तरफ से सम्मान दिया जा रहा है।

इस संदर्भ में संस्था से पूजन भंडारी, जिला उपाध्यक्ष त्रिलोक धीमान व कोषाध्यक्ष अनिल गुप्ता ने नगरोटा बगवां के अग्निशामक विभाग के चौकी प्रभारी अमरनाथ, अनुपम कुमार, बेअंत शर्मा, सुरेश चंद, सतीश कुमार, राजीव कुमार, जगदीश चन्द, देशराज, बलवीर सिंह, सुकेंदर प्रकाश, वीर सिंह, मेहर सिंह पठानिया व अंकुश कुमार को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ेंः शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का तंज- MC चुनावों को छोड़ नेता बदलने में लगी है भाजपा

पूजन भंडारी ने बताया यह संस्था पूरे भारतवर्ष में महिलाओं का बेटियों के लिए सराहनीय कार्य कर रही है और उनको अब तक हजारों सेनेटरी पैंट पैड बांट चुकी है और अब तक 7000 से ज्यादा कोरोना योद्धाओं को सम्मानित कर चुकी है। इस मौके पर चौकी प्रभारी अमरनाथ ने संस्था का धन्यवाद करते हुए कहा की संस्था के सभी कार्य सराहनीय हैं और इस तरह के आयोजनों से आम जनमानस को प्रोत्साहन मिलता है।

ब्यूरो रिपोर्ट नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।