उज्जवल हिमाचल। फतेहपुर
जिला कांगड़ा के उपमंडल फतेहपुर के तहत पड़ते सिविल अस्पताल फतेहपुर में कोरोना वायरस महामारी दौरान ड्यूटी पर तैनात रहे एसएमओ डॉ. मंगलदास तथा उनके स्टाफ को भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष मदन राणा व भामसं व्यापार प्रकोष्ठ मोर्चा फतेहपुर के प्रधान विनोद लवलु ने वीरवा को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। इस मौके भामस नेता ने कहा कि करोना वायरस महामारी के चलते मेडिकल स्टाफ के सभी सदस्य रात दिन लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं जोकि बहुत ही काबिले तारीफ है।