सोलन में कोरोना का कहर जारी

प्रशासन ने कहा दो गज की दूरी मास्क है बेहद जरूरी

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। सोलन
जिला सोलन में कोरोना बीते वर्ष की तरह ही फैलने लगा है। मार्च माह के बिते सोलह दिन में कोरोना के सौ से अधिक मामलों की पुष्टी हुई है। मानो कोरोना 2020 को दोहराने जा रहा हो। हांलाकि स्वास्थय विभाग सभी से दो गज की दूरी सहित मास्क का प्रयोग करने का आग्रह करते नहीं थक रहा है, लेकिन अब लोग भी लापरवाह होते नजर आ रहे हैं। शासन-प्रशासन भले ही लोगो से आग्रह करते नहीं थक रहा कि कारोना से बचाव के लिए सामाजिक दूरी बेहद जरूरी है, लेकिन सार्वजनिक स्थानों व राजनीतिक कार्यक्रमों में सामजिक दूरी अब देखने को नहीं मिलती।

लोग मास्क तो पहनते हैं, लेकिन वह भी आधे-अधूरे बस औपचारिकताएं पूर्ण करने के लिए। यही कारण है कि जिला सोलन में कोरोना का कहर जारी है। स्कूलों-कॉलेजों में भी कोरोना के मामले आने लगे हैं। इसके चलते स्वास्थय विभाग स्कूलों, कॉलेजों मे रैंडम सैंपलिंग के माध्यम से कोरोना जांच कर रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अजय सिंह ने बताया कि जिला सोलन में बीते मार्च माह के दिनों में सौ से अधिक मामले कोरोना के दर्ज किए गए हैं। जिसका कारण दो गज की दूरी के नियमों की अवहेलना है। उन्होंने कहा कि लोगों को सामाजिक दूरी सहित मास्क का सही तरीके से प्रयोग करना होगा वर्ना खतरा अभी टला नहीं है। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर लोग पहले अच्छे भले मास्क लगाते थे, लेकिन सामाजिक कार्यक्रमों में जब से माननीयों ने नियमों की अवहेलना करनी शुरू की तो उन्हीें माननीयों के पद चिन्हों पर चल कर लोग भी खुलेआम घूमने लगे, जिसका ठीकरा जनता पर नहीं फोड़ा जा सकता। यह सारी कारगुजारी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं की है जो बिना मास्क व बिना नियमों के चले रहते हैं। अब प्रशासन कितना भी नियमों के पालन का ढोल पीट ले, लेकिन जब तक राजनेता नहीं सुधरेंगे जनता नहीं सुधर सकती।