नगर निगम आयुक्त के खिलाफ पार्षदों ने खोला मोर्चा, लगाए मुर्दाबाद के नारे

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर

पालमपुर नगर निगम कमिश्नर व पार्षदों के बीच उपजे विवाद के बाद पार्षदों ने डिप्टी मेयर अनीश नाग के बैनर तले निगम कार्यालय में कमिश्नर के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया। नगर पार्षद दिलबाग, संजय राठौर सहित उपमहापौर अनीश नाग ने कहा कि यहां पर जमकर राजनीति के तहत कार्य किए जा रहे हैं ।

उन्होंने कहा कि आज भी उनके साथ आयुक्त ने अपशब्द भाषा में बदतमीजी की है।  जिस पर नगर निगम आयुक्त के खिलाफ नारेबाजी की है।  उन्होंने कहा कि जब तक नगर निगम आयुक्त उनसे माफी नहीं मांगते हैं । तब तक समस्त पार्षद पेन डाउन स्ट्राइक पर ही रहेंगे। उन्होंने कहा है कि यहां पर ठेकेदारों की जबरदस्त  दो से पांच हज़ार की होली की पर्चियां काटी जा रही है । भाई भतीजावाद व  राजनीति के चलते भाजपा समर्थित ठेकेदारों के कार्य किये जा रहे हैं।

वही, डिप्टी मेयर अनीश नाग ने बताया कि नगर निगम में पार्टी बाजी किसी भी कीमत पर सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी समर्थित ठेकेदारों को जानबूझकर उत्पीड़ित किया जा रहा है। नगर निगम के कमिश्नर डॉक्टर विक्रम महाजन ने कहा है कि नगर निगम के कार्य क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों में पारदर्शिता बनी रहे, यही उनकी प्राथमिकता है और मंशा भी।

उन्होंने बताया कि विकास कार्य को गति देना तथा उसकी गुणवत्ता के साथ वह किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करेंगे। उन्होंने निगम के स्टॉफ व पार्षदों को सुझाव दिया कि वे निगम कार्यक्षेत्र की तरक्की को फोकस करके विकास को प्राथमिकता दें ताकि लोगों को घर द्वार सरकार की योजनाओं को पहुंचाया जा सके, उन्होंने कहा कि कुछ पार्षद मेरे कार्यालय में आए थे ठेकेदारों की पेमेंट को लेकर। उन्होंने कहा कार्यों में पारदर्शिता बनी रहे ।

उन्होंने कहा कि कार्यों का निरीक्षण करने के बाद पेमेंट की जाए ऐसी कार्यप्रणाली अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि वे किसी विशेष पार्टी के पक्षधर ना होकर समग्र विकास के हितैषी हैं, लिहाजा निगम के सभी 15 वार्डों में विभिन्न क्षेत्रों को लेकर कार्य चले हुए हैं। जहां तक ठेकेदारों की पेमेंट का प्रश्न हैं, सभी कार्यों की जांच के बाद उनका भुगतान भी क्रम बार किया जा रहा है।