कला अध्यापकों के 2 पदों की काउंसलिंग 12 जुलाई को

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। हमीरपुर

कला अध्यापकों की बैचवाइज भर्ती के तहत सामान्य श्रेणी के भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों और अनुसूचित जनजाति वर्ग के भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों हेतु एक-एक पद के लिए 12 जुलाई को प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय हमीरपुर में साक्षात्कार लिए जाएंगे। उपनिदेशक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त पदों के लिए जिला हमीरपुर के विभिन्न रोजगार कार्यालयों से प्राप्त उम्मीदवारों की सूची के अनुसार 19 अप्रैल को काउंसलिंग हो चुकी है, लेकिन कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण अन्य जिलों के उम्मीदवारों की काउंसलिंग नहीं हो पाई थी।

अब इन जिलों के उम्मीदवारों की काउंसिलिंग 12 जुलाई को सुबह 11 बजे आरंभ होगी। सामान्य श्रेणी के भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के पद के लिए वर्ष 2006 तक के बैच के उम्मीदवार भाग ले सकते हैं, जबकि अनुसूचित जनजाति वर्ग के भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के पद की काउंसलिंग में वर्ष 2010 तक के बैच के उम्मीदवार भाग ले सकते हैं।

19 अप्रैल की काउंसलिंग में भाग ले चुके हमीरपुर जिले के उम्मीदवारों को दोबारा इसमें भाग लेने की आवश्यकता नहीं है। बायोडाटा फार्म प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया गया है। पात्र उम्मीदवार ये बायोडाटा फार्म डाउनलोड करके तथा इसके साथ सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्र करके काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01972-222749 पर संपर्क किया जा सकता है।