ज्वाली में दस टेबलों पर बारह राउंड में होगी मतगणना

Counting of votes will be done in 12 rounds on 10 tables in Jwali
ज्वाली में दस टेबलों पर बारह राउंड में होगी मतगणना

ज्वालीः मिनी सचिवालय ज्वाली में 8 दिसंबर को होने वाली मतगणना के लिए पूरी तैयारी कर ली है। निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम ज्वाली महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मतगणना के लिए दस टेबल लगाए जायेंगे व बारह राउंड होंगे। मतगणना में 50 कर्मचारी टेबलों पर मतों की गिनती करेंगे।

यह भी पढ़ेंः 30वें चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में मकड़ाहन स्कूल का जलवा

चुनावी ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों और सेना के जवानों को पोस्टल बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान की सुविधा दी गई है। जिसके लिए 8 दिसंबर सुबह साढ़े सात बजे तक वोट डालने की प्रक्रिया रहेगी। मतगणना के दिन मिनी सचिवालय के 100 मीटर के दायरे के अंदर किसी को भी दाखिल होने की आज्ञा नहीं दी जाएगी।

मात्र काउंटिंग कर्मचारी, काउंटिंग एजेंट व वैध पास वाले पत्रकार ही अंदर आ सकेंगे। परिसर में फ्लड लाइट लगाने सहित सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी रखी जायेगी। मिनी सचिवालय के बाहर पुलिस का सख्त पहरा रहेगा।

संवाददाताः चैन गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।