विवादों में घिरी लेखक सलमान रूश्दी की प्रॉपर्टी

Writer Salman Rushdie's property surrounded by controversies

सोलनः सोलन स्थित फॉरेस्ट रोड पर बनी विष्व विख्यात लेखक सलमान रूश्दी की प्राप्टी अनीस विला इन दिनों विवादों में है। उल्लेखनीय है कि अमेरिका में उन पर हमला होने के बाद सोलन स्थित अनीस विला पर कब्जे को लेकर केयर टेकर गोविंद राम व सलमान रूशदी के वकील के बेटे के बीच इस संपती को लेकर विवाद चला हुआ है। विगत दिवस पुलिस ने इस संदर्भ में एक मामला भी दर्ज किया है।

उल्लेखनीय है कि गोविंद राम इस प्रॉपर्टी का केयर टेकर है व सलमान रूशदी ने अपने वकील को इसका पावर ऑफ एटोरनी बनाया था जिसकी अब मौत हो गई है। वकील के परिवार और केयर टेकर में संपती को लेकर नया विवाद सामने आया है।

प्रॉपर्टी के केयर टेकर गोंविद राम ने बताया कि वह बीते लम्बे अरसे से यहां पर रह रहे है व सलमान रूशदी ने उन्हें प्रॉपर्टी की देखभाल व रखरखाव के लिए रखा है व इसकी उन्हें बकायदा तनख्वाह भी मिल रही है। उन्होंने कहा कि बाहर से आए कुछ लोग इस प्रॉपर्टी पर कब्जा करना चाहते है जो कि नाजायज है, उनके पास स्टे आर्डर भी है।

यह भी पढ़ेंः कॉमेट मेन्सा पब्लिक स्कूल देहरी में बच्चों ने लिया ‘इन हाउस पिकनिक’ का आनंद

वहीं केयर टेकर के अधिवक्ता विक्रात चौहान ने बताया कि इस प्रॉपर्टी पर न्यायालय में स्टे लगा है व दूसरा पक्ष स्टे होंने के बावजूद भी यहां पर कब्जा करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि गोविंद राम इस प्राप्टी के केयर टेकर है। वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अजय कुमार राणा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है व प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

संवाददाताः अमरप्रीत सिंह पुंज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।