पाबंदी के बावजूद भी धड़ल्ले से बिक रहे नशीले पदार्थ

उज्जवल हिमाचल। फतेहपुर

ज्यों तो हिमाचल में तंबाकूयुक्त पदार्थों पर काफी समय पूर्व ही पाबंदी लगा दी गई थी, लेकिन फिर भी चोरी छिपे तंबाकूयुक्त उत्पाद उपमंडल फतेहपुर के भिन्न-भिन्न बाजारों में बेचे जाते रहे हैं, लेकिन अब जब पूरा संसार कोविड-19 महामारी से जल रहा है, तो वहीं उपमंडल फतेहपुर के कस्बा बनाल व अन्य क्षेत्रों में चोरी-छिपे तंबाकूयुक्त उत्पाद बेचने वालों ने खूब लूट मचा दी है। बता दें आजकल तंबाकू की एक पुड़ी, जिसकी कीमत 5 रुपए है, उसे 25 रुपए तक बेचकर खूब ठगी मचा रखी है। वहीं, तंबाकू के शौकीन भी लुटने से पीछे नहीं रह रहे हैं।

एवरेस्ट पब्लिकस्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

http://eepurl.com/g0Ryzj

ऐसा ही एक तंबाकू का शौकीन व्यक्ति बनाल में ठगा गया, जहां उसे 5 की पुड़ी 25 में थमाई गई। बुद्दिजीबी लोगों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि हिमाचल में पाबंद तंबाकूयुक्त उत्पादों को बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कारबाई की जाए। इस संबंध में थाना प्रभारी सुरेश शर्मा का कहना है कि जल्द ही तंबाकू बेचने वालों पर शिकंजा कसने के लिए अभियान शुरू किया जा रहा है और तंबाकू सहित पकड़े जाने पर चालान किया जाएगा।