कुल्लू पुलिस ने नष्ट किए 27 हजार अफीम के पौधे

मनीष ठाकुर। कुल्लू

जिला कुल्लू में लॉकडाउन के दौरान भी कुल्लू पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। कुल्लू पुलिस की टीमें ग्रामीण क्षेत्रों का रुख कर नशे की खेती को नष्ट करने में जुटे हुए हैं। जिला कुल्लू के उझी घाटी के पतलीकुहल के साथ लगते हिमरी गांव में भी पुलिस ने नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई अमल में लाई है। कुल्लू पुलिस की टीम ने हिमरी गांव के साथ लगते खेतों में अफीम की बड़ी खेती को नष्ट किया है।

पुलिस ने 27 हजार अफीम के पौधों को नष्ट किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें सूचना मिली कि यहां कुछ खेतों में अफीम के पौधे लहलहा रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस तुरंत मौके की ओर रवाना हुई।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdCIqPYEk7A2g5qJB5u8aq9lxEnlG1dJRcm61FVf9MZ23Wwzw/viewform?vc=0&c=0&w=1

पुलिस टीम गांव पहुंची तो उन्होंने देखा कि गांव के साथ लगते कुछ क्षेत्रों में अफीम की खेती की गई है, जिसके चलते पुलिस ने तुरंत अफीम की खेती को नष्ट कर दिया। पुलिस ने जब पौधों की गिनती की तो खेतों में अफीम के 27 हजार पौधे लगे हुए थे। वहीं, पुलिस नशे की खेती करने वालों की छानबीन में जुट गई है।

डीएसपी कुल्लू प्रियंक गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने सूचना के आधार पर अफीम के 27 हजार पौधों को नष्ट किया है। अब विभाग द्वारा जमीन की निशान देही की जा रही है। अगर यह किसी की निजी भूमि में खेती पाई गई, तो उस पर कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। गौर रहे कि लॉक डाउन के दौरान भी कुल्लू पुलिस की टीम ने बंजार व आनी में नशे की खेती को नष्ट किया था। वहीं, अफीम उगाने के आरोप में कुछ लोगों पर पुलिस ने मामले भी दर्ज किए है।