कॉलेज को संगरोध केंद्र बनाने पर उग्र हुए ग्रामीण

एसके शर्मा। हमीरपुर

उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास द्वारा संचालित बीबीएन डिग्री कॉलेज चकमोह को प्रशासन द्वारा संगरोध केंद्र बनाया जा रहा है, जिसका चकमोह पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने विरोध किया है। पंचायत प्रधान व ग्रामीणों ने एसडीएम बड़सर के समक्ष चकमोह कालेज को संगरोध केंद्र न बनाने की मांग उठाई गई। बताते चलें कि जिला प्रशासन ने दियोटसिद्ध मंदिर की सराए को पहले ही संगरोध केंद्र बनाया गया है।

अब प्रशासन द्वारा बाबा बालक नाथ डिग्री कालेज चकमोह को संगरोध केंद्र बनाया जा रहा है। इसका निरीक्षण करने के लिए शनिवार को एसडीएम बड़सर प्रदीप कुमार चकमोह कॉलेज पहुंचे थे। जब इसकी सूचना पंचायत प्रधान चकमोह व ग्रामीणों को मिली, तो वे सभी चकमोह कॉलेज परिसर में पहुंच गए व उन्होंने एसडीएम बड़सर के समक्ष चकमोह कॉलेज को संगरोध केंद्र बनाने का विरोध किया। ग्रामीणों व पंचायत के द्वारा एसडीएम बड़सर को इस संदर्भ में एक ज्ञापन भी सौंपा गया, जिसमें चकमोह कॉलेज को संगरोध केंद्र न बनाने की मांग उठाई है।

एवरेस्ट पब्लिकस्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

http://eepurl.com/g0Ryzj

चकमोह पंचायत प्रधान फूलां देवी, उप्रपधान नीरज कालिया, बार्ड सदस्यों व ग्रामीणों ने कहा कि चकमोह कॉलेज को संगरोध केंद्र बनाने का विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि चकमोह कॉलेज गांव के बीचों-बीच है व आस-पास घनी आबादी है, जिस कारण गांव में भी कोविड-19 फैलने की संभावना है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने पहले ही चकमोह पंचायत के दियोटसिद्ध बार्ड में संगरोध केंद्र बनाया गया है, जिसमें एक दिन में बाहरी राज्यों से आए 12 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।

जिनमें हमीरपुर जिला के अन्य उपमंडलों के लोग ज्यादातर पॉजिटिव पाए गए है। उन्होंने कहा कि पूरे जिला हमीरपुर के जो लोग बाहरी राज्यों से आ रहे हैं, उन्हें चकमोह पंचायत में ही रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो भी लोग बाहरी राज्यों से आ रहे हैं, उन्हें उनके उपमंडलों के संगरोध केंद्र में भेजा जाना चाहिए। ग्रामीणों व पंचायत प्रतिधिनियों ने प्रशासन से मांग की है कि संस्थागत संगरोध केंद्र को तुरंत प्रभाव से निरस्त किया जाए व संस्थागत संगरोध केंद्र बनाने के दिशा निर्देशों से पंचायत को भी अवगत करवाया जाए।

उधर, एसडीएम बड़सर प्रदीप कुमार ने बताया कि चकमोह पंचायत की ओर से मांग पत्र आया है व इसके बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है। उन्होंने कहा कि चकमोह कॉलेज को संगरोध केंद्र बनाने के आदेश आए हैं, जिसके चलते चकमोह कालेज को संगरोध केंद्र बनाया जा रहा है।