कल से लगेगा देश का पहला TOY fair, बच्चाें में खुशी

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। साेलन

बच्चों की पढ़ाई के प्रति रूची बढ़ाने के लिए देश भर में 27 फरवरी से 2 मार्च तक राष्ट्रीय खिलौना मेले का आयोजन वर्चुअल तरीके से किया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश के अन्य स्कूलों सहित सोलन जिला का एमआरए डीऐवी स्कूल भी इस खिलौना मेले में भाग ले रहा है। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के सौजान्य से आयोजित होने जा रहे इस मेले का मुख्य उद्देश्य बच्चों की खेल-खेल के माध्यम से पढ़ाई मे रूचि पैदा करना है। सोलन के डीएवी स्कूल के बच्चे व अध्यापक अपनी तरह के इस मेले को लेकर उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। बच्चों व अध्यापकों ने पूरी तैयारी कर ली है।

बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। बच्चों ने एक से बढ़कर एक चीजे बनाई हैं व उनका मानना है कि कई छात्र पढ़ाई से बारे होकर उस से दूर भागते हैं, लेकिन इस तरह के प्रयासो से सभी बच्चो की रूचि पढ़ाई में बनेगी। बात करते हुए डीऐवी स्कूल के बच्चों ने बताया कि उनके लिए यह एक अनौखा मेला है व इस मेले को लेकर वह उत्साहित है। उन्हाेंने कहा कि इस से उन्हें देश भर के बच्चों से कुछ न कुछ सीखने को मिलेगा।

बच्चों के स्वार्गीण विकास के लिए इस तरह के मेले छात्रों के लिए लाभकारी है। डीएवी स्कूल की प्रधानाचार्या मासूमा सिंघा ने बताया कि बच्चों की खेल खेल में रूचि पैदा करने के लिए भारता सरकार द्वारा इस खिलौने मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्हाेंने कहा कि उनका स्कूल भी इसमें भाग ले रहा है। उन्हाेंने कहा कि इस से बच्चों में क्रियात्मक सोच पैदा होगी व अन्य बच्चों की कला देखकर बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।