देश की नामी नेटवर्क कंपनियों ने रुलाए उपभोक्ता

उज्जवल हिमाचल। फतेहपुर

जिला कांगड़ा की तहसील फतेहपुर की पंचायत भाटियां के कुछ गांवाें के मोबाईल उपभोक्तता पिछले कुछ दिनों से देश की नामी मोबाईल नेटवर्क कंपनी जियो व एयरटैल की आंख-मिचौनी से परेशान हैं। उपभोक्ताओं ने बताया पहले क्षेत्र में बीएसएनएल का नैटबर्क बढ़िया होता था, लेकिन इंटरनैट की 2-जी स्पीड होने कारण किसी भी तरह की सेवाएं लेने के लिए काफी समय व्यस्त रहना पड़ता था।

फिर जब एयरटैल ने इंटरनैट की 3-जी सुविधा देना शुरू की, तो एयरटैल की सिम लेकर उसके साथ जुड़ गए, लेकिन धीरे-धीरे 3जी की स्पीड कम होने के चलते जियो की 4जी की स्पीड मिलने की सुविधा का लालच बन में पनपा व कइयों ने एयरटैल सिम तो कइयों ने बीएसएनएल सिम को जियो में पोर्टल करवा लिया, लेकिन अब जहां एयरटैल 4-जी सेवाएं देने का दम भर रहा है, तो वही जियो और एयरटैल दोनों इंटरनैट सुविधा कभी-कभी आंख-मिचौनी खेलती हुई उपभोक्ताओं को रुला रही है।

उपभोक्ताओं ने दोनों नामी कंपनियों से अपील की है कि 4-जी इंटरनैट सुविधा की सेवाएं बेहतर करते हुए उपभोक्ताओं को राहत दिलवाएं, ताकि उपभोक्ताओं का दोनों नामी कंपनियों पर विश्बास बना रहे।