कबड्डी प्रतियोगिता कोविड-19 के चलते स्थगित

सुरिंद्र सिंह साेनी। नालागढ़

क्षेत्र में जग सेवा संस्था की ओर से 14 अक्तूबर से होने वाली कबड्डी प्रतियोगिता इस वर्ष कोविड-19 के चलते स्थगित कर दी गई है। संस्था की ओर से प्रदेश स्तरीय अंडर 15 व अंडर 19 कबड्डी प्रतियोगिता हर वर्ष आयोजित की जाती थी जिसमें विजेता टीम को डेढ़ लाख रुपये नकद पुरस्कार दिया जाता था, जबकि उप विजेता को एक लाख व तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 50 हजार रुपए दिया जाता था। बुधवार को जग सेवा संस्था की नालागढ़ के लोनिवि विश्राम गृह में बैठक हुई, जिसमें संस्था ने इस वर्ष प्रतियोगिता न कराने का फैसला लिया।

जग सेवा संस्था के प्रदेशाध्यक्ष जगपाल सिंह राणा ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियाें से कहा कि कोविड के चलते इस वर्ष यह प्रतियोगिता नहीं कराई जा रही है। यह प्रतियोगिता बच्चों में खेल भावना व नशे से से दूर रखने के लिए लिए करवाई जाती थी। उन्होंने कहा कि जो भी टीमें इस प्रतियोगिता में भाग लेती है, वह हर रोज युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करेंगी और संस्था को हर रोज सोशल मीडिया के तहत व्हट्स एप्प व फेसबुक के माध्यम से मैसेज भेजेंगी, जो टीम ऐसा नहीं करेगी, उसे अलग वर्ष होने वाली टुर्नामेंट से बाहर किया जाएगा।

संस्था के खेल प्रभारी राकेश चंदेल व अंतरराष्ट्रीय कबड्डी कोच संजीव ठाकुर ने कहा कि यह प्रतियोगिता प्रदेश में फैल रहे नशे को रोकने के लिए शुरू की गई थी। इसलिए सभी खिलाड़ी अपने अपने गांव व कस्बे में खेल की प्रेक्टिस करें और आने वाले समय में इस प्रतियोगिता को करवाया जाएगा। खिलाड़ी अपने आप को इतना बिजी रखे कि उसे नशे से बुरी आदतों के बारे में सोचना का समय नहीं लगे। इस मौके पर अधिवक्ता महेश शर्मा, संजय राणा, गगनदीप, पुशविंद्र धीमान, अभिषेक राणा व टिंकू ने भाग लिया।