कोरोना अपडेट : कांगड़ा, हमीरपुर में बढ़ा एक-एक मामला

कांगड़ा/हमीरपुर
जिला कांगड़ा और हमीरपुर में कोविड 19 संक्रमण का एक-एक मामला सामने आया है। डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया कि उपमंडल ज्वालामुखी के पाईसा क्षेत्र का 48 वर्षीय व्यक्ति जो कि मुंबई से लौटा है, कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वह हमीरपुर के 3 लोगों के साथ लौटा था और घर पर ही क्वारेन्टीन था।
वहीं उपायुक्त हमीरपुर  हरिकेश मीणा ने कहा कि हमीरपुर जिला में आज कोरोना संक्रमित एक और व्यक्ति का मामला सामने आया है। इससे पूर्व सुबह भी एक मामला सामने आया था जिससे आज संक्रमित मामलों की संख्या दो हो गई है।
प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार सुजानपुर क्षेत्र के बगेहड़ा बुहला गांव के 56 वर्षीय व्यक्ति के आज देर सायं प्राप्त रिपोर्ट में कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। यह व्यक्ति गत 20 मई, 2020 को नोएडा से एक टैक्सी में यहां आया था और यह टैक्सी इसे छोड़कर वापस चली गई थी। इस व्यक्ति को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बीर बगेहड़ा में संस्थागत संगरोध में रखा गया था। इसे अब जिला कोविड केयर सेंटर में भेजा जा रहा है।