कांगड़ा जिला में 173 केंद्रों पर होगा कोविड टीकाकरण

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। धर्मशाला

उपायुक्त डॉ निपुण जिंदल ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को कांगड़ा जिला में कोविड टीकाकरण के लिए 173 कोविड टीकाकरण केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जिसमें डाडासीबा के त्रिचा, प्रागपुर, रक्कड़, ढलियारा, संवाणा, सुनेहत, पीरसलूही, बारी, गरली, कोटला, मोहणी, बढल ठोर, लंग बलियाणा, कलोहा, चूली, कूहना, बारहनो, चन्नौर, रोई करोरी, अमरोह फतेहपुर ब्लाक के फतेहपुर, रैहन, रे, राजा का तालाब, धमेटा, भरमाड, पनौली, रियाली, घारा, झुंब, गंगथ ब्लाक के गंगथ, खैरियां, लोहरी, जसूर, सदवां, नुरपुर, थोडया पलूं, कोटला, मंगवाल, रिट, कोपड़ा, लगौर, सूतराड़, नुरपुर गोपालपुर ब्लाक के गोपालपुर, पालमपुर, बनूरी, कंडबाड़ी, मनियारा, पंचरूखी, टटेहल, नागटा, टिक्करी, भ्यारा, मालाहू, राजपुर, पटी, दरगील, चांदपुर, कुलीहरकर, मेंझा, जिया, बगौरा आदि में काेराेना वैक्सीन लगाई जाएगी।

वहीं, इंदौरा ब्लाक के इंदौरा, सूरजपुर, कंदरोरी, घोरन, मिलवां, थियोरा, मोहटली, इंदपुर, मंदहोली, बलीर ज्वालामुखी ब्लाक के ज्वालामुखी, देहरा, खुंडिंयां, धनोटे, घलौर, बनखंडी, कुंडलीहार,पखलोह, खैरियां, बने दी हट्टी, अलुहा, महाकाल ब्लाक के बैजनाथ, चडियार, पपरोला, सिहाल, मंदेहड़, तरमेड़, दिलीप नगर, द्रंग, भुल्लाना, कोटी कोहर, बीड़, नगरोटा बगबां ब्लॉक के बड़ोह, चामुंडा, सेराथाना, सुनेहड़, मलां, सदोंह, बराना, तंगरोटी, सिद्वबाड़ी, कंडी, नगरोटा सूरियां ब्लाक के नगरोटा सूरियां, चने दी बांह, बिलासपुर, घरजरोट,समेखड़,ज्वाली, तियुरकी, त्रिलोकपुर, अमनी, हरियां व कलरू में भी काेराेना का टीका लगाया जाएगा।

इसके साथ ही शाहपुर ब्लॉक के शाहपुर, हारचक्कियां, डुगियारी, दूधअंब, भटेच, बोह, मकरोटी, नेरटी, कुठमां, बरंज, सियोन, तोतारानी, करेरी, धर्मशाला थुरल ब्लॉक के थुरल, जयसिंहपुर, लंबागांव, रोपड़ी, भेड़ी, जगरूप नगर, जालग, पपलाह, बनडाहू कैहलन, हारसी, तियारा ब्लॉक के टंडन क्लब कांगड़ा, दाड़ी, लंज, इच्छी, बगली, गाहलियां, दौलतपुर, डंगवार, खनियारा, तियारा, नंदरूल, जसाई, झीरबल्ला, बलोट, घुरकड़ी, बड़ी हलेर, मटौर, टांडा, भवारना ब्लॉक के सुलह, खैरा, धीरा, गढ़, दरंग, रझूं, पुन्नर, सलोह, कुरल, बलोटा तथा घराना में टीकारण के लिए केंद्र स्थापित किए जाएंगे।