शिमला में बर्फबारी के 2 दिन बाद भी व्यवस्था जस की तस, माकपा ने सरकार पर उठाए सवाल

उज्जवल हिमाचल। शिमला

जिला शिमला में बर्फबारी के 2 दिन बाद भी जनजीवन अस्त व्यस्त है। आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। माकपा जिला सचिव संजय चौहान ने सरकार व प्रशासन पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा की व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सरकार और नगर निगम पूरी तरह से फेल रहा है। बर्फबारी 2 दिन बाद भी व्यवस्था जस की तस बनी हुई है।

उन्होंने कहा की शहर में यातायात, तो दूर पैदल चलने के रास्ते भी बहाल नहीं किए गए हैं। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। संजय चौहान ने शासन और प्रशासन पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि शहर में बस सेवा तो दूर की बात, छोटी गाड़ियां भी ठीक से नहीं चल पा रही है। र्बफ पर पैदल चलने की वजह से अभी तक काफी लोग चोटिल भी हो चुके हैं, जिसके लिए नगर निगम व सरकार जिम्मेदार है। संजय चौहान ने कहा है कि बर्फबारी से पहले नगर निगम ने दावा किया था कि बर्फ से निपटने के लिए पूरी व्यवस्था है, लोगों को कोई परेशानी नहीं होगी, लेकिन हकीकत अब सामने आ रही है। जमीनी स्तर पर कोई कार्य नहीं हो रहा है।

संजय चौहान ने कहा कि डिजास्टर मैनेजमेंट के नियमों के अनुसार यदि नगर निगम कार्य करता तो सड़कों से अभी कर बर्फ उठा दी जानी चाहिए थी, लेकिन मुख्य मार्ग चाहे, वह आईजीएमसी हो या अन्य अस्पताल अभी तक वहां से बर्फ नहीं उठाई गई है। जिससे मजबूरन मरीजों को या तो घर पर ही रहना पड़ रहा है या निजी गाड़ियों में रिस्क लेकर आना पड़ रहा है।

संजय चौहान ने कहा कि कई इलाकों में अभी भी बिजली पानी बाधित है। ऊपरी शिमला पूरी तरह से कटा हुआ है, वहां से भी बर्फबारी को हटाया जाए और यातायात को बहाल किया जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार जल्द से जल्द व्यवस्था बहाल नहीं करती है तो माकपा आंदोलन करने से भी गुरेज नहीं करेगी।