महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ सीपीआईएम जोगिंदरनगर में चलाएगी अभियान

जतिन लटावा। जोगिंद्र नगर

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की जोगिंदर नगर लोकल कमेटी की बैठक आज जोगिंदर नगर में आयोजित की गई। बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए माकपा के लोकल कमेटी सचिव रविंदर कुमार ने कहा कि पिछले कल से ही माकपा ने जोगिंदर नगर में महंगाई के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। यह अभियान 25 नवंबर तक चलेगा। इस अवसर पर जगह जगह बैठकें आयोजित की जाएंगी तथा चौंतड़ा, ऐहजू, मच्छयाल, मकरीड़ी, पिपली, भराड़ू, लांगणा, खद्दर, लडभड़ोल गलू-गुम्मा व जोजिंग्दर नगर सहित अनेक स्थानों पर नुक्कड़ सभाएं व प्रदर्शन आयोजित किए जाएँगे। इस अवसर पर कुशाल भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश में हाल ही में मंडी लोकसभा व तीन विधान सभा क्षेत्रों के उपचुनावों में जनता ने भाजपा की पूंजीपति परस्त एवं महंगाई व बेरोजगारी बढ़ाने वाली नीतियों का वोट के माध्यम से करारा जवाब दिया है। जिसके लिए प्रदेश की जनता का धन्यवाद।

जब पेट्रोल व डीजल की कीमतों का मसला उठाया जाता था तो भाजपा सरकार यही कहती थी कि पेट्रोल व डीजल के दाम हम नहीं बढ़ाते बल्कि यह तो अंतराष्ट्रीय स्तर पर तय होते हैं। लेकिन जनता द्वारा वोट के माध्यम से दिये गए झटके ने भाजपा के झूठ की भी पोल खोल दी। क्योंकि उपचुनावों में मिले करारे झटके के बाद तथा कुछ राज्यों में अगले कुछ महीनों में होने जा रहे चुनावों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 5 रूपयेव डीजल पर 10 रूपये तुरंत प्रभाव से उत्पाद कर कम कर दिया और प्रदेश सरकार ने वैट घटा दिया। जिससे प्रदेश में पेट्रोल 12 रूपये व डीजल के दाम 17 रूपये कम हुए हैं। लेकिन इससे महंगाई में कोई ज्यादा राहत नहीं मिलने वाली है। माकपा मांग करती है कि केंद्र सरकार पेट्रोलियम उत्पादों पर वसूल रहे उत्पाद कर को पूरी तरह खत्म करे, जिससे महंगाई पर भी अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। देश में इस समय पेट्रोल पर 33 रू व डीज़ल पर 32 रू उत्पाद कर वसूला जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के शासन काल में देश व प्रदेश में महंगाई ने आज तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं। सभी आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है। कोविड.19 महामारी से पैदा आपदा के मुक़ाबले के लिए मदद करने के बजाए सरकार जनता पर लगातार महंगाई का बोझ डाल रही है।

मोदी सरकार ने पिछले 6 महीनों में ही पेट्रोलियम उत्पादों के मूल्यों में कम से कम 40 बार बढ़ोतरी की हैए जिससे देश में कई हिस्सों में पेट्रोल के दाम 115 रुपये लीटर और डीजल के 106 रूपये लीटर तक चले गए। डीजल के दाम भी 100 रूपये के पार पहुँच गए। घरेलू रसोई गैस सिलेन्डर 1100 रुपये व कमर्शियल गैस सिलेन्डर 2000ण्50 रूपये में मिल रहा है और उसमें मिलने वाली सबसिडी मात्र 36 रूपये है जो बैंक कटोती के बाद 20 रुपये से भी कम मिलती है। खाद्य वस्तुओं के दामों में अत्यधिक वृद्धि की गई है। पेट्रोल व डीजल की कीमतों में भारी वृद्धि के कारण वस्तुओं की आवाजाही महंगी होती है। इस बैठक में माकपा के मंडी जिला सचिव कुशाल भारद्वाज भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर लोकल कमेटी सचिव रविंदर कुमार, काली दास ठाकुर, टेक चंद ठाकुर, सुदर्शन वालिया सहित अन्य लोकल कमेटी सदस्य शामिल रहे।