करोड़ों से निर्मित पेयजल योजना का सीपीएस चौधरी राम कुमार ने किया शुभारम्भ

CPS Chaudhary Ram Kumar inaugurated drinking water scheme built with crores

उज्जवल हिमाचल। बद्दी

मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार चौधरी ने आज दून विधानसभा क्षेत्र की खरूणी पंचायत में 1 करोड़ 20 लाख रुपए से निर्मित पेयजल योजना खरूणी झण्डेवाली, टाहलीवाला के सुदृढ़ीकरण का विधिवत शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार लोगों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में बेसहारा, गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए सुखाश्रय योजना का आरम्भ किया गया है। उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य जरूरतमंद बच्चों और निराश्रित महिलाओं को उच्च शिक्षा की सुविधा प्रदान करना है।

यह भी पढ़ेंः शादी का झांसा देकर जंगल में दिव्यांग युवती के साथ दुष्कर्म

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विधानसभा चुनाव-2022 में दी गई सभी गारंटियों को राज्य सरकार चरणबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार एक लाख युवाओं को रोज़गार देने के लिए वचनबद्ध है और इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाएगा। इस मौके पर मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार ने खरूणी पंचायत के लोगों की समस्याएं भी सुनी और इस पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।