एनएच पर गड्ढा, किसी बड़ी दुर्घटना के इंतजार में विभाग

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। धर्मशाला

शिमला-मटौर-धर्मशाला एनएच पर बगली में तेज रफ्तार बड़ी टेंशन बन गई है। एनएच पर बगली में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के अलावा तीन सरकारी प्राइमरी और चार प्राइवेट स्कूलों के छात्र रोजाना आवाजाही करते हैं। सुबह और शाम के समय यहां सड़क पर छात्रों की खूब आवाजाही होती है, लेकिन लोगों की मांग के बावजूद अब तक यहां न तो दिशासूचक पर्याप्त हैं और न ही सड़क अवरोधक। दिशा सूचक न होने से यहां हर पल हादसे का डर रहता है। खास बात यह कि रावमापा का गेट ही हाई-वे पर खुलता है।

ऐसे में यहां अनहोनी का डर बढ़ गया है। पंचायत बगली की प्रधान शालिनी, उपप्रधान संदीप कुमार ने हाल ही में इस बारे में स्कूल प्रबंधन से मीटिंग की है। पंचायत उपप्रधान संदीप कुमार ने बताया कि मीटिंग में तय हुआ है कि इस मसले को हर स्तर पर उठाया जाएगा। वे जिला प्रशासन के समक्ष भी इस समस्या को रखेंगे। इस मसले पर साथ लगती घणा, कंद्रेहड़ व चैतडू के लोगों ने भी विभाग से गुहार लगाई है कि शीघ्र इस समस्या का समाधान किया जाए।

सड़क के बीच है बड़ा गड्ढा
बगली में स्कूल के पास पिछली बरसात में कूहल चोक हो जाने के कारण सड़क फट गई थी। इस गड्ढे को आज दिन तक भरा नहीं गया है। स्थानीय लोगों कपिल वैद्य, संजय कुमार, राजेश कुमार व विजय कुमार आदि ने विभाग व प्रशासन से मांग की है कि इस गड्ढे को जल्द भरा जाए। इस गड्ढे के पास तेज रफतार के चलते अब तक कई हादसे हो चुके हैं। स्कूल की प्रधानाचार्या मीना शर्मा ने विभाग से मांग उठाई है कि जल्द इन समस्याओं का समाधान कर दिया जाए।

एक्सईएन ने दिया यह भरोसा
इस बारे राष्ट्रीय राजमार्ग जोगिंद्रनगर स्थित अधिशासी अभियंता वरिंद्र धीमान ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग होने के कारण सुप्रीम कोर्ट के निर्देशाें अनुसार इस सड़क पर स्पीड ब्रेकर नही लगाए जा सकते, लेकिन इस सड़क पर वाइट स्ट्रिप जरूर लगवा दी जाएगी। सड़क पर पड़े खड्डे को भी जल्दी ही भर दिया जाएगा।