मेजबानी टली : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया लौटाएगा दर्शकों के पैसे

उज्जवल हिमाचल। डेस्क…

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने भारत और ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के आयोजन स्थल में अदला बलदी करने का फैसला लिया। इस फैसले के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को 2020 विश्व कप के मैचों की टिकट बुक करवाने वाले लोगों को पैसे वापिस करने होंगे। इस साल अक्टूबर में आयोजित होने वाले टी20 विश्व कप कोरोना महामारी फैलने की वजह से 1 साल के लिए रद्द किया गया था, जिसके बाद इसे अगले साल 2021 में कराए जाने की घोषणा की थी।

इसकी वजह से भारत में होने वाला 2021 का टी20 विश्व कप एक साल आगे बढ़ा दिया गया था। अब आईसीसी ने इस फैसले को बदलते हुए भारत और ऑस्ट्रेलि के बीच होने वाले टूर्नामेंट को आपस में बदल दिया है। इसका मतलब यह हुआ कि भारत पहले की तरह ही 2021 का टी20 विश्व कप होस्ट करेगा और ऑस्ट्रेलिया के पास 2022 की मेजबानी होगी। ऑस्ट्रेलिया में होने वाला विश्व कप रद्द होने के बाद ही सीए ने कहा था कि अगर उन्हें 2021 विश्व कप की मेजबानी मिलती है तो जिन्होंने टिकट खरीद लिए हैं। वे अगले साल होने वाले विश्व कप में मान्य होंगे, लेकिन अगर 2022 विश्व कप की मेजबानी मिलती है तो टिकट वापिस होंगे। ऐसे में अब सीए को टिकट के पैसे लौटाने होंगे।