मसरेहड़ की टीम बनी क्रिकेट चैंपियन

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। धर्मशाला

धर्मशाला विधानसभा हलके के तहत घियाणा खुर्द में रविवार को क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हो गया। टूर्नामेंट का फाइनल मैच मसरेहड़ और भडवाल की टीमों के बीच हुआ। इसमें मसरेहड़ की टीम विजेता रही। इस अवसर पर समाजसेवी राकेश चौधरी ने बतौर चीफ गेस्ट शिरकत की। उन्होंने विजेता टीम को ट्राफी के साथ 2200 रुपए की राशि भेंट की। वहीं, उपविजेता रही भड़वाल की टीम को ट्राफी के साथ 1100 रुपए नकद प्रोत्साहन राशि और ट्राफी प्रदान की। इसके अलावा चौधरी ने खेलों का आयोजन करवाने वाले युवाओं को अपनी ओर से 5100 रुपए भेंट किए।

राकेश चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि इस बार वह ग्रामीण खेलों पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गांवों में क्रिकेट समेत हर तरह की खेलों का होना बेहद जरूरी है। चौधरी ने प्रण लिया है कि वह देहात से नशे का खात्मा करेंगे। वहीं, अपनी पारंपरिक खेलों कबड्ड़ी, खो-खो के पुराने दिन वापस लाएंगे। उन्होंने युवाओं से कहा कि पढ़ाई और खेलों का बैलेंस बनाने के साथ-साथ उन्हें मोबाइल फोन को भी उतना ही समय देना चाहिए, जितना जरूरी है। हर वक्त फोन से चिपके रहने से युवाओं की आंखें खराब होंगी।

डीसी कर रहे शानदार काम
इस अवसर पर राकेश चौधरी ने युवाओं को नशे के खिलाफ शपथ दिलाई। साथ खेलों की तरफ भी ध्यान दे रहे हैं। चौधरी ने कहा कि कांगड़ा जिला प्रशासन कोरोना से लड़ाई में बेहतर काम कर रहा है। उपायुक्त राकेश प्रजापति समय-समय पर जनता के हक में बेहतर फैसले लेते रहे हैं, तभी इतने बड़े जिला में यह बीमारी काबू हो पाई है। राकेश चौधरी ने जनता से अपील की है कि वह शारीरिक दूरी का पालन करे, साथ ही मास्क का सही इस्तेमाल करें।

कार्यक्रम में ये गणमान्य रहे मौजूद
धर्मशाला उपचुनाव में निर्दलीय चुनाव लडकर कांग्रेस-भाजपा की नींद उड़ाने वाले राकेश चौधरी ने कहा कि वह ‘से नो टू ड्रग्ज’ के थीम को कामयाब बनाकर रहेंगे। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य रविंद्र कुमार, बीडीसी मेंबर कुलदीप कुमार, स्थानीय निक्कू राम, सतीश चौधरी, विक्रांत व अश्वनी कुमार आदि गणमान्य मौजूद रहे।

उपायुक्त राकेश प्रजापति के प्रयास सराहनीय
राकेश चौधरी ने कहा कि कांगड़ा जिला प्रशासन कोरोना से लड़ाई में बेहतर काम कर रहा है। उपायुक्त राकेश प्रजापति समय-समय पर जनता के हक में बेहतर फैसले लेते रहे हैं, तभी इतने बड़े जिला में यह बीमारी काबू हो पाई है। राकेश चौधरी ने जनता से अपील की है कि वह शारीरिक दूरी का पालन करें। साथ ही मास्क का सही इस्तेमाल करें, जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती, तब तक हमें नियमों का सख्ती से पालन करना होगा।