आईजीएमसी प्रशासन ने नियमों को ताक पर रख आवंटित किए अस्पताल मैस के टेंडर: युकां

कार्यकारी अध्यक्ष यदुपति ठाकुर का आरोप, मुख्यमंत्री के चहेतों को पहुंचा गया लाभ

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष यदुपति ठाकुर ने स्वास्थ्य विभाग में टेंडर घोटाले को लेकर सरकार पर सवाल उठाए हैं। यदुपति ठाकुर ने कहा कि पिछले दिनों आईजीएमसी अस्पताल शिमला में मैस के आवंटन के लिए टेंडर आयोजित किए गए थे जिसमें चार कंपनियों ने टेंडर प्रक्रिया में हिस्सा लिया था लेकिन अस्पताल प्रशासन ने यह टेंडर सभी नियमों को ताक पर रखकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के चहेतों को आवंटित किया। यदुपति ने कहा कि यह मैस आईजीएमसी अस्पताल द्वारा चलाई जाती थी जिसका सालाना खर्च दो करोड़ था ।

इस वर्ष यह निजी हाथों में लेने का निर्णय लिया गया था,जिसके लिए निविदाएं आमंत्रित की गई थीं। यह टेंडर केवल उसी व्यक्ति को दिया दिया जाना था जिसने प्रदेश भर में 500 बिस्तर वाले अस्पताल में पहले यह कार्य किया हो जबकि हिमाचल प्रदेश में केवल दो ही अस्पताल ऐसे हैं जहां पर पांच सौ बिस्तर की सुविधा है, जबकि इसी तरह की प्रक्रिया टांडा मेडिकल कॉलेज कांगड़ा एवं लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक मंडी में भी की गई थी। वहां पर इस तरह का कोई भी नियम लागू नहीं था। उन्होंने कहा कि जिस कंपनी को यह ठेका दिया गया वह तथाकथित मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। इसलिए जानबूझकर नियमों को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया। युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि इस मामले पर सरकार तुरंत कार्रवाई अमल में लाएं अन्यथा युवा कांग्रेस प्रदेश भर में जन आंदोलन चलाते हुए सडक़ों पर उतरेगी।