आज के मुकाबले में दिल्ली कर सकती है बदलाव

उज्जवल हिमाचल। नई दिल्ली

करो या मरो के बेहद रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को डबल सुपर ओवर में मात देने वाली किंग्स इलेवन पंजाब के सामने आज टूर्नामेंट की सबसे दमदार टीम दिल्ली कैपिटल्स होगी। आज के मुकाबले में दोनों टीमों में से दिल्ली बदलाव कर सकती है। टीम के चोटिल विकेटकीपर रिषभ पंत ठीक हो चुके हैं और वापसी करने को तैयार हैं। उनके टीम में आने से अजिंक्य रहाणे को बाहर बैठना पड़ेगा, जबकि शिमरोन हेटमायर को मौका मिलेगा।

पंजाब की टीम में बदलाव की उम्मीद कम है। यह मुकाबला पंजाब के लिए बेहद अहम है, जबकि दिल्ली भी इसे आसानी से नहीं लेने वाली। पंजाब के लिए प्लेऑफ में पहुंचने के लिए हर मैच में जीत जरूरी है, तो दिल्ली 14 अंक हासिल कर चुकी है और एक जीत उसके लिए काफी होगी।दिल्ली की ओपनिंग पृथ्वी शॉ और पिछले मैच में शतक बनाने वाले शिखर धवन करेंगे। मिडिल आर्डर में श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत, शिमरोन हेटमायर होंगे।

वहीं, अक्षर पटेल और मार्कस स्टोइनिस से तेज रन बनाने की उम्मीद होगी। गेंदबाजी में कगिसो रबादा और एनरिच नॉर्त्जे के साथ तुषार देशपांडे होंगा। स्पिनर की जिम्मेदारी आर अश्विन और अक्षर संभालेंगे। पंजाब के पारी की शुरुआत कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ही करेंगे। मिडिल आर्डर में क्रिस गेल के साथ निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल होंगे। नीचले क्रम में दीपक हुड्डा और क्रिस जॉर्डन पर तेजी से रन बनाने की उम्मीद होगी। गेंदबाजी में मोहम्मद शमी, जॉर्डन के साथ युवा अर्शदीप होंगे। स्पिर की जिम्मेदारी रवि बिश्नोई और अश्विन संभालेंगे।