अलास्का के तट पर 7.5 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

अमेरिका के अलास्‍का में भूकंप के तीव्र झटके महसूस किए गए, जिसके बाद सुनामी की चेतावनी भी जारी कर दी गई है। कोरोना वायरस की मार झेल रहे अमेरिका में अब सुनामी के खतरे ने लोगों को डरा दिया है। अलास्का के तट पर सोमवार को पहले 7.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया है। तुरंत बाद सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई, जिससे लोग सुरक्षित स्थानों के लिए निकलने लगे। कुछ जगहों पर 1.5 से 2 फीट ऊंचीं सुनामी लहरें भी उठीं। हालांकि, एक्‍सपर्ट की राय के बाद सुनामी की चेतावनी को अडवाइजरी में बदल दिया गया।

नेशनल ओशिऐनिक ऐंड अटमॉस्फीरिक ऐडमिनिस्ट्रेशन (NOAA) के मुताबिक, यह भूकंप जमीन से 41 किलोमीटर नीचे सैंड पॉइंट शहर से 94 किमी दर था। सुनामी की चेतावनी केनेडी एंट्रेंस से यूनिमैक के पास तक जारी की गई। एजेंसी ने बताया कि शाम करीब 5 बजे (ईस्टर्न स्टैंडर्ड टाइम) 7.4 तीव्रता के झटके महसूस किए गए। बाद में तीव्रता को अपग्रेड किया गया। अलास्का भूकंप केंद्र के मुताबिक, पहले झटके के बाद दो और झटके महसूस किए गए जिनकी तीव्रता 5 से ज्यादा थी।

दरअसल, धरती मुख्य तौर पर चार परतों से बनी हुई है, इनर कोर, आउटर कोर, मैनटल और क्रस्ट शामिल है। क्रस्ट और ऊपरी मैन्टल को लिथोस्फेयर कहते हैं। ये 50 किलोमीटर की मोटी परत, कई वर्गों में बंटी हुई है, जिन्हें टैकटोनिक प्लेट्स कहा जाता है। ये टैकटोनिक प्लेट्स अपनी जगह से हिलती रहती हैं, लेकिन जब इनमें बहुत ज्यादा हलचल होती है, तो भूकंप आता है।