पौहंज स्कूल के खेल मैदान में शारदा माता क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

युवा फ़ौजी जवानों द्वारा आयोजित चार दिवसीय शारदा माता क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ राष्ट्रवादी कांग्रेस हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह डोगरा ने बुद्धवार को विकास खण्ड बमसन के अंतर्गत आने वाले ऐतिहासिक पौहंज स्कूल के खेल मैदान में किया । शारदा क्रिकेट टूर्नामेंट भटेड़ के आयोजकों ने इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जिसमें जिले भर से सोहला टीमों ने भाग लिया है । आयोजकों ने  रविन्द्र सिंह डोगरा को उनके द्वारा हिमाचल प्रदेश में सामाजिक भावना के तहत किए कामों से प्रभावित होकर मुख्य अतिथि के रूप आमंत्रित किया गया था ।

रविन्द्र सिंह डोगरा ने बताया की यह पहला टूर्नामेंट है जिसमें आयोजकों ने उनसे किसी तरंह की कोई प्रोत्साहन राशी स्वीकार नहीं की क्योंकि आयोजकों का कहना था के उन्होंने मुझे मेरे  पद या पैसे से नहीँ बल्कि मेरे उत्कृष्ट कामों की वजह से मुख्य अतिथि चुना है । इस अवसर पर रविन्द्र सिंह डोगरा ने खेलने वाली सभी टीमों के खिलाडियों को भेंट स्वरूप हैंड सैनेटाईजर दिए । रविन्द्र सिंह डोगरा ने कहा के युवाओं को खेलों के माध्यम से प्रोत्साहन देना चाहिए ताकि उनका , मानसिक , शारीरिक तथा बौद्धिक विकास होता रहे । कोरोना काल में युवाओं को ऐसे प्रोत्साहनों की बहुत जरूरत है ऐसा डोगरा का कहना था । इस मौके पर आयोजन कमेटी के सभी पदाधिकारियों के साथ साथ प्रदेश महासचिव लवकेश कुमार भी मौजूद रहे । प्रथम मैच ऊहल बनाम भटेड़ खेला गया जिसमें भटेड़ की टीम विजेता रही। खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के डोगरा ने युवाओं से कहा है के यदि वह अच्छे खेल का प्रदर्शन करें तो राज्य अथवा राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में वह उन्हे अपने खर्च पर ले जा सकते हैं ।