शादी व अन्य कार्यक्रमों में 50 लोग ही हो सकते शामिल : एसडीएम

सुरेंदर मिन्हास। फतेहपुर

 

प्रदेश में कोरोना की बढ़ती रफ्तार को रोकने के लिये प्रदेश सरकार ने कड़े कदम उठाते हुए होने वाले विवाह शादियों व अन्य कार्यक्रमों में भीड़ न जुटे इसके लिये 50 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति दी है। जिसके लिये कार्यक्रम करवाने पर एसडीएम कार्यलाय से अनुमति लेनी होगी ।

अधिक जानकारी देते हुए एसडीएम फतेहपुर बलबान चन्द मंढोत्रा ने बताया कि शादी – विवाह सहित अन्य कार्यक्रम करवाने के लिये प्रशासन से अनुमति लेना अति अनिवार्य है । उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान प्रशासन द्वारा मात्र 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी जा रही है । उसमे भी सभी को मास्क के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी रहेगा । उन्होंने कहा कि कार्यक्रमो में अनुमति से ज्यादा लोग इक्कट्ठे न हो इसके लिये सबन्धित पंचायत सचिव ,पटवारी ,नायब तहसीलदार व तहसीलदार को कार्यक्रम पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं ।

वहीं उन्होंने लोगों से भी अपील की कि सरकार व स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हए कोरोना चेन को तोड़ने में मुख्य भूमिका निभायें ।