माघ गुप्त नवरात्र अष्ठमी को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

JAWALAJI MANDIR
JAWALAJI MANDIR

ज्वालामुखी। पंकज शर्मा

शक्तिपीठ ज्वालामुखी में आज माघ माह के आठवें गुप्त नवरात्र पर जप-पाठ का आयोजन किया गया। 71 विद्वानों व पुजारियों ने मां ज्वालामुखी के मूलमंत्र, भैरव, गायत्री, गणपति मंत्र का विधिवत जाप किया जा रहा है। प्रतिबर्ष ज्वालामुखी मंदिर में दो बार गुप्त नवरात्रो का आयोजन किया जाता है जिसमें जनवरी और जुलाई माह शामिल है। जुलाई माह में मां ज्वाला इस धरती पर अवतरित हुई थी और यह गुप्त नवरात्र ज्वाला माँ के जन्मोत्सव के रूप में मनाए जाते हैं।

  • रविवार नवमी को होगा विशाल यज्ञ

आज अष्ठमी के दिन मन्दिर में काफी संख्या में लंबी लाइने लगी और बाहर से आये हुये श्रद्धालुओं ने मंदिर में जयकारों के साथ दर्शन किये। पुजारी सभा प्रधान मन्दिर पुजारी अविनेदर शर्मा ने बताया कि नौ दिन तक चलने वाले इस धार्मिक अनुष्ठान में मां ज्वालामुखी के मूलमंत्र के जाप के अलावा गणेश, वटुक भैरव व शत चंडी का जप व पाठ हो रहा है। नवमें दिन विशाल हवन व कन्या पूजन करके विद्वानों को दक्षिणा आवर्णी प्रदान किया जाता है और कन्या पूजन के साथ हलवे का प्रशाद भी बांटा जाता है। आज अष्ठमी के दिन मन्दिर में काफी भीड़ देखने को मिली।

अष्टमी के दिन भक्त माँ के दर्शन कर रहे हैं और हवन यज्ञ भी कर रहे हैं। मन्दिर प्रशासन की तरफ से हर तरफ पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बाहरी श्रद्धालुओं ने बताया कि अष्टमी के दिन माता का आशिर्वाद लिया और ज्योतियों के दर्शन किये और मनचाहा बरदान मांगा। मन्दिर में कोरोना महामारी के चलते कोविड एसओपी का पालन किया जा रहा है और मन्दिर में लाइनों में दर्शन करवाये जा रहे हैं।