देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में हाे रही बढ़ाेतरी

उज्जवल हिमाचल। नई दिल्ली

देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में थोड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। देश में लगातार पांचवें दिन कोरोना के मामले बढ़े हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से जुड़े 13,993 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 101 लोगों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक कुल 1 करोड़ 9 लाख 77 हजार 387 मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, इसमें से 1 करोड़ 6 लाख 78 हजार 48 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मामले फिलहाल 1 लाख 43 हजार 127 हैं।

भारत में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 1 लाख 56 हजार 212 तक पहुंच गया है। देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 3,585 सक्रिय मामले बढ़े हैं। इससे कोरोना की एक्टिव दर बढ़कर 1.30 प्रतिशत हो गई है। इसके अलावा कोरोना की रिकवरी दर बढ़ने में भी कमी आई है। पिछले 24 घंटों में देश में 10,307 लोग कोरोना से रिकवर(ठीक) हुए हैं। इससे रिकवरी दर बढ़कर 97.27 प्रतिशत हो गई है। भारत की कोरोना मृत्यु दर फिलहाल 1.42 प्रतिशत है। केरल और महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण ने चिंता बढ़ा दी है।

विशेषज्ञों का कहना है कि लोगों की लापरवाही से मामले बढ़ रहे हैं। इसके अलावा लोकल ट्रेनों के संचालन से भी संक्रमण फैल रहा है। विशेषज्ञों ने लोगों से कोरोना वायरस से बचाव के उपायों पर सख्ती के साथ अमल करने का अनुरोध किया है। देश में कोरोना की जांच का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। देश में अब तक 21 करोड़ से ज्यादा कोरोना जांच की जा चुकी है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में 19 फरवरी, 2021 तक 21,02,61,480 सैंपलों की जांच हो चुकी है, जिनमें से 7,86,618 टेस्ट एक दिन में किए गए हैं। देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक 1 करोड़ 7 लाख 15 हजार 204 लोगों को टीका लगाया चुका है। इसमें से बीते 24 घंटों में 5 लाख 27 हजार 197 लोगों को टीका लगाया गया है।