कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर लग रही भीड़, संक्रमण का खतरा

उमेश भारद्वाज। मंडी

मंडी जिला के सुंदरनगर में कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान लगातार जारी है, जिसको लेकर लोगों में बढ़-चढ़कर भारी उत्साह दिख रहा है। इसी कड़ी में सुंदरनगर के विभिन्न स्थानों पर कोरोना वैक्सीनेशन की जा रही है, ताकि इस कोरोना महामारी को हराया जा सके, लेकिन दूसरी ओर टीका केंद्रों पर पहुंच रहे लोगों की भीड़ देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह कोरोना से बचाव का टीका नहीं, बल्कि कोरोना को सरेआम दस्तक देना है। क्योंकि वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो रही है।

भीड़ पर नियंत्रण पाने के लिए वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई भी उचित प्रबंध नहीं किए गए हैं और ना ही कोई पुलिस का जवान तैनात किया गया है, जिस कारण यहां पर लोगों की भारी भीड़ लग रही है और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी सरेआम उल्लंघन हो रहा है। स्थानीय निवासी राम सिंह, राम गोपाल, उमेश, सचिन, जसवीर, राहुल, पंकज, अभिजीत, संतोष, रितेश और कैलाश का कहना है की वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर लोगो की भारी भीड़ लग रही है, जिस कारण कोरोना फैलने का खतरा और बढ़ गया है।

उन्होंने स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग से मांग की है कि यहां पर पुलिस के जवान तैनात किए जाएं, ताकि इस भीड़ पर नियंत्रण पाया जा सके। उधर, एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने कहा कि अस्पताल प्रबंधक से बात की जाएगी और उन्हें किसी खुले स्थान पर वैक्सीनेशन करने के लिए स्थान दिया जाएगा, ताकि भीड़ पर नियंत्रण पाया
जा सके।