कोरोना वैक्सीनेशन के लिए उमड़ी लाेगाें की भीड़

नरेश कुमार। जाहू (भांबला)

उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत सुलपुर- जबोठ के स्वास्थ्य उपकेंद्र सुलपुर-बही में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया। इस स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण करबाने के लिए लोगों में खासा- उत्साह देखा गया। स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे लोग ने कोरोना नियमों और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपनी बारी आने का इंतजार करते दिखे। डॉक्टर बनीता ने कहा कि स्वास्थ्य उप-केंद्र सुलपुर-बही में स्थानीय लोगों के अलावा दूर दराज से भी लोग कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने पहुंचे थे, जिन्होंने ऑनलाइन स्लॉट की बुकिंग की थी। 

कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने के बाद भी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने और हाथों को साबुन से बार–बार धोना चाहिए और कोरोना नियमों का पालन करना चाहिए। लोगों को कोरोना से खुद ही लड़ना होगा। कोरोना नियमों का पालन करके की कोरोना को हराया जा सकता है। इस टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य उपकेंद्र में डॉ बनीता, डॉ प्रतिभा, अंजलि वर्मा, हैल्थ मेल वर्कर राम जी दास, हेल्थ फीमेल वर्कर राम प्यारी, आशा वर्कर सुमन राणा, कुंता देवी, कृष्णा देवी और चंचला देवी ने अपना भरपूर सहयोग दिया।