हिमाचल : मेडिकल अस्पताल पहुंची करोड़ों की सीटी स्कैन मशीन

उज्जवल हिमाचल। सोलन

विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि डॉ. यशवंत सिंह परमार मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल नाहन, चिकित्सीय सुविधा की दृष्टि से लगातार अगसर है। उन्होंने बताया कि 5 करोड़ रुपये की लागत वाली 128 स्लाईस सीटी स्कैन मशीन नाहन पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि 500 एलपीएम ऑक्सीजन प्लांट भी तैयार हो गया है। इन दोनों जनपयोगी चिकित्सीय सुविधाओं को अगले कुछ दिनों में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जन समर्पित करेंगे।

डॉ. राजीव बिंदल ने मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल में निरीक्षण के दौरान यह बात कही। डा. बिंदल ने कहा कि लंबे समय से नाहन मेडिकल कॉलेज को सीटी स्कैन मशीन का इंतजार था। हम लगातार प्रयास कर रहे हैं कि विश्व स्तरीय सीटी स्कैन मशीन नाहन में लगाई जाए। 128 स्लाइस सीटी स्कैन मशीन मेडिकल कॉलेज में पहुंच चुकी है और इंस्टॉलेशन कार्य चल रहा है। लगभग 5 करोड़ रुपये की लागत से लगने वाली यह सीटी स्कैन मशीन हर प्रकार के सीटी स्कैन करने में सक्षम होगी।