मोदी की राजस्थान को बड़ी सौगात , 4 मेडिकल कालेजों की रखी नींव,

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजस्थान में चार मेडिकल कालेजों की नींव रखी है। इस दौरान उन्होंने पेट्रोकेमिकल्स टेक्नोलाजी इंस्टीट्यूट का भी उद्धाटन ूेेकिया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने स्वास्थ्य क्षेत्र.आयुष्मान भारत और वैक्सीनेशन सहित कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। बता दें कि आज स्वास्थ्य क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है। देश के साथ प्रदेश में विकास की धारा को नया मोड मिलेगा।

इसके तहत दौसा, बांसवाड़ा, सिरोही और हनुमानगढ़ जिले में मेडिकल कालेज बनेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन चारों जिलों में बनने वाले मेडिकल कालेज का वर्चुअल शिलान्यास किया। इस दौरान अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी ने दुनिया भर में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत कुछ सिखाया है। हर देश इस संकट से अपने.अपने तरीके से निपटने में लगा हुआ है। भारत ने इस दौरान अपनी ताकत, आत्मनिर्भरता बढ़ाने का संकल्प लिया है।