केंद्रीय विश्वविद्यालय के पीजी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए सीयूईटी की तिथियों की हुई घोषणा

CUET dates announced for admission to PG programs of Central University
केंद्रीय विश्वविद्यालय के पीजी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए सीयूईटी की तिथियों की हुई घोषणा

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
केंद्रीय विश्वविद्यालय (Central University) के पीजी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने सीयूईटी की तिथियों की घोषणा कर दी है। सीयूईटी 5 जून से 12 जून तक होगा। इससे पहले एनटीए ने इन कार्यक्रमों में आवेदन व पंजीकरण के लिए तिथि को भी बढ़ाया था।

केंद्रीय विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए स्नातकोत्तर, स्नातकोत्तर डिप्लोमा और सर्टीफिकेट कोर्स अध्ययन कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण व आवेदन 5 मई तक होंगे। इसके अलावा 6 मई से 8 मई तक किए गए ऑनलाइन आवेदन में हुई गलतियों में सुधार कर सकते हैं।

वहीं, अब तक 176 केंद्रीय विश्वविद्यालयों ने इस प्रक्रिया में भाग लिया है। केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश में 28 पीजी प्रोग्राम, 14 पीजी डिप्लोमा व 5 सर्टीफिकेट कोर्स करवाए जा रहे हैं। अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे केवल एक फॉर्म भरें क्योंकि कई फॉर्म भरने से उम्मीदवारी की अस्वीकृति हो सकती है।

यह भी पढ़ेंः महिला स्वास्थ्य से सम्बंधित आयोजन को दिया जाना चाहिए बढ़ावाः लेडी गवर्नर

इस वर्ष समय पर शुरू हो सकता है शैक्षणिक सत्र
पिछले वर्ष से केंद्रीय विश्वविद्यालय के यूजी व पीजी कार्यक्रमों में अभ्यर्थियों के प्रवेश के लिए एनटीए द्वारा प्रवेश परीक्षा करवाई जा रही है। इससे पहले विश्वविद्यालय अपने स्तर पर परीक्षा करवाकर प्रवेश देते थे। बीते साल पहली बार परीक्षा करवाने के दौरान अभ्यर्थियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा था।

पिछले साल सीयूईटी पीजी परीक्षा एक सितम्बर से 12 सितम्बर तक आयोजित की गई थी और रिजल्ट 26 सितम्बर को घोषित किया गया था। इसी देरी के चलते शैक्षणिक सत्र को आगे बढ़ाना पड़ा था लेकिन इस वर्ष उम्मीद जताई जा रही है कि समय पर प्रवेश परीक्षा करवाकर अभ्यर्थियों का प्रवेश समय पर हो जाएगा तथा शैक्षणिक सत्र में पढ़ाई समय पर शुरू हो जाएगी।

एनटीए की वैबसाइट पर उपलब्ध है जानकारी
परीक्षा नियंत्रक सीयू डॉ. सुमन शर्मा ने बताया कि केंद्रीय विश्वविद्यालय के पीजी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा एनटीए करवा रही है। अभ्यर्थी स्नातकोत्तर, स्नातकोत्तर डिप्लोमा और सर्टीफिकेट कोर्स अध्ययन कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण 5 मई तक कर सकते हैं। संबंधित जानकारी एनटीए की वैबसाइट पर उपलब्ध है।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।