दलाईलामा ने ऋषि सुनक को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने पर दी बधाई

Dalai Lama congratulates Rishi Sunak on becoming Prime Minister of Britain
दलाईलामा ने ऋषि सुनक को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने पर दी बधाई

कांगड़ा: तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा ने ऋषि सुनक को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि वह ब्रिटेन का दौरा करते रहे हैं। सभी क्षेत्रों के लोगों की ओर से दिखाए स्नेह और दोस्ती से गहराई से छुआ हूं। देश व लोगों में शांति, एकता व धार्मिक सदभावना को बढ़ावा देना उनका प्रयास रहा है।

उनके प्रयासों को हमेशा ही वहां के लोगों से बल मिला है। “साथ ही, मैं इस अवसर पर ग्रेट ब्रिटेन के लोगों के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करता हूं, जिन्होंने तिब्बती लोगों की स्वतंत्रता और सम्मान की आकांक्षाओं के लिए उनके निरंतर समर्थन दिया है।

यह भी पढ़ें : 80 वर्ष से अधिक, दिव्यांग व आवश्यक सेवाओं में तैनात कुल 5,493 मतदाता करेंगे बैलेट पेपर से वोट

दलाईलामा ने कहा कि सभी भारतीयों को ऋषि सुनक पर गर्व है। किसी भारतीय मूल के शख्‍स ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनना बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही चुनौतीपूर्ण समय है। उन्होंने निष्कर्ष निकाला कि दुनिया में कहीं भी कोई भी घटा घटती है तो वह दुनिया के दूसरे हिस्से के लोगों को प्रभावित करती है।

इसलिए मैं ब्रिटेन के लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने और काम करने में आने वाली चुनौतियों का सामना करने में उन्हें सफलता मिले, इसके लिए शुभकामनाएं और विश्वशांति की कामना करता हूं।

संवाददाताः कांगड़ा ब्यूरो

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।