डलहौजी रमणीय संस्था द्वारा हिलटॉप स्कूल में किया पौधारोपण

आशा कुमारी और रेनू चड्ढा को डलहौजी रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया

उज्ज्वल हिमाचल। डलहौजी

डलहौज़ी की पर्यावरण और सामाजिक सरोकार से जुड़ी संस्था रमणीय डलहौजी के द्वारा डलहौजी हिलटॉप स्कूल के प्रांगण में पेड़ लगाकर अपने छठे पौधारोपण कार्यक्रम का रविवार को समापन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डलहौज़ी विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री आशा कुमारी और कार्यपालक निदेशक एनएचपीसी अशोक कुमार रहे। इसी के साथ डलहौज़ी की पूर्व विधायक रही रेनू चड्ढा ने वशिष्ठ अतिथि के रूप में शिरकत की। मुख्यअतिथि और वशिष्ठ अतिथि सहित आये हुए गणमान्य व्यक्तियों ने डलहौजी हिल टॉप स्कूल के प्रांगण में पौधारोपित कर पर्यावरण के संरक्षण का संकल्प लिया।

वहीं इस मौके पर आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में रमणीय डलहौजी संस्था ने डलहौज़ी विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री आशा कुमारी और पूर्व विधायक रही रेनू चड्ढा को डलहौजी रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया। कैंटोनमेंट बोर्ड की सीईओ नेवल क्रिस्टिन को ऑफिसर ऑफ़ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष रेणुका चौधरी ने मुख्यअतिथि और आए मेहमानों का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ेंः झलोगी टनल के पास पत्थर गिर रहे बार-बार, लोग लगा रहे समाधान की गुहार

रमणीय डलहौज़ी संस्था को शुभकामनाएं देते हुए कार्यपालक निदेशक एनएचपीसी अशोक कुमार ने कहा की संस्था के द्वारा चलाया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम काफी सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा की आज जिन दो हस्तियों को डलहौज़ी रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया है। रमणीय डलहौज़ी संस्था ने न केवल पर्यावरण को संरक्षित करने का कार्य कर रही है बल्कि लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का कार्य कर रही है।

कार्यक्रम में डलहौजी हिलटॉप के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सुंदर नाटी ने सभी का मन मोह लिया। इस नाटी का मुख्यअतिथि व अन्य लोगों ने भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम में उपस्थित डलहौज़ी के आये हुए गणमान्य अतिथियों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर एसडीएम डलहौजी अनिल भारद्वाज, डीएफओ डलहौजी रजनीश महाजन, तहसीलदार रमेश चौहान, थाना प्रभारी जगबीर सिंह, सीएमओ विपिन ठाकुर, पूनम ठाकुर, पर्यटन निगम के पूर्व निदेशक आशीष चड्डा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

संवाददाताः तलविंदर सिंह

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें