शिवालिक इंटरनेशनल कॉन्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों ने मनाया राखी महोत्सव

नवमीं व दसवीं के छात्राओं ने नाटक के माध्यम से राखी के महत्व पर प्रकाश डाला।

उज्ज्वल हिमाचल। डाडासीबा

मंगलवार को शिवालिक इंटरनेशनल कॉन्वेंट स्कूल नंगल चौक के बच्चों ने राखी महोत्सव का आयोजन किया। स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति करने के बाद राखियां बनाई। इस महोत्सव में मुख्य आर्कषण बच्चों द्वारा बेकार सामान का प्रयोग करके बनाई गई रंग विरंगी राखियां थीं। जिन्होंने प्रत्क्षदर्शियों को आश्चर्यचकित कर दिया। इस कार्यक्रम में प्राथमिक स्तर के बच्चे स्कूल परिसर में रंग बिरंगी वेशभूषा में पहुंचे। उन्होंने कविताएं सुनाई तथा डांस किया। कक्षा छठी से आठवीं के छात्र- छात्राओं ने राखी मेकिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया तथा अपने कौशल का प्रदर्शन किया। कक्षा नवमीं व दसवीं की छात्राओं ने एक नाटक दवारा राखी के महत्व पर प्रकाश डाला।

उन्होंने निकट पेड़ों को राखी बांधी तथा उनकी रक्षा का वचन लिया। इस दौरान छात्राओं ने छात्रों को राखी बांधी और मुँह मीठा करवाया। बच्चों द्वारा क्लास, राखी थाली डेकोरेशन तथा स्टोरी टेलिंग, क्टिविटी में भी भाग लिया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक मलकीयत सिंह राणा ने भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक इस पर्व रक्षाबंधन की समस्त स्टाफ, अभिभावक वर्ग व विद्यार्थियों को बधाई दी।

ब्यूरो रिपोर्ट डाडासीबा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें