द्रोणाचार्य कॉलेज में विश्व फोटोग्राफी दिवस पर फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित

उज्ज्वल हिमाचल। रैत

द्रोणाचार्य शिक्षण महाविद्यालय में विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाया गया। इस मौके पर विद्यार्थियों द्वारा फोटोग्राफी की प्रतियोगिता करवाई गई। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने अपनी फोटोग्राफी की कला को बताया जिसमें क्रमशः वहीं कार्यकारिणी निदेशक डॉ.बीएस पठानिया ने बताया कि विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाने की शुरुआत नौ जनवरी, 1839 को फ्रांस में हुई थी।

फ्रांस के जोसेफ नाइसफोर और लुइस डॉगेर ने इसका आविष्कार किया था। इसके बाद 19 अगस्त, 1839 को फ्रांस की सरकार ने इस आविष्कार की घोषणा की और उसका पेटेंट हासिल किया। यही वो दिन है, जिसे हमेशा याद रखने के लिए हर साल 19 अगस्त को ‘वर्ल्ड फोटोग्राफी डे’ यानी ‘विश्व फोटोग्राफी दिवस’ मनाया जाता है।

यह भी पढ़ेंः बेघर हो चुके लोगों के पुर्नवास के लिए प्रभावी कदम उठाए प्रदेश सरकारः जयराम ठाकुर

उन्होंने कहा कि विश्व फोटोग्राफी दिवस सिर्फ उन्हीं लोगों को याद करने के लिए नहीं मनाया जाता है, जिन्होंने फोटोग्राफी के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है, बल्कि यह फोटोग्राफी के क्षेत्र में लोगों को आने के लिए प्रोत्साहित भी करता है और अपना कौशल दिखाने का मौका मिलता है।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक जीएस पठानिया कार्यकारिणी निदेशक डॉ. बीएस.पठानिया, विभागाध्यक्ष सुमित शर्मा, सहित समस्त अध्यापक वर्ग उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट रैत

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।