बटवाल वेलफेयर एसोसिएशन ने दलित छात्र की मौत को लेकर PM को भेजा ज्ञापन

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश बटवाल वेलफेयर एसोसिएशन ने राजस्थान जालोर के सायला थाना के तहत सुराणा गांव में आठ वर्ष के दलित छात्र इंद्र मेघवाल से कथित मारपीट व मौत मामले को लेकर रोष व्यक्त किया है। एसोसिएशन ने आरोपित अध्यापक पर हत्या के मामले के तहत कार्रवाई और सख्त से सख्त सजा की मांग को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रपति को जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन भेजा है।

जिसमें कमजोर वर्गों को सुरक्षा प्रदान करने व इंद्र मेघवाल नाम से नया कानून बनाने के बारे में गुहार लगाई है। जिला प्रशासन से प्रदेश अध्यक्ष नीरज कुमार के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल मिला। जिसमें महासचिव राजेश गोरा, कोषाध्यक्ष राजिंद्र कुमार हैप्पी, उपाध्यक्ष सुरेश कुमार, संयुक्त सचिव दुर्गा चंद, सचिव शशि कुमार, विकास कुमार, वरिष्ठ सदस्य देशराज, वरिष्ठ सदस्य सूरज कुमार आदि शामिल रहे।

ज्ञापन में बताया गया है कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। अभी-अभी हम आजादी का अमृत महोत्सव मनाकर हटे हैं। लेकिन जातिगत अव्यवस्था व जातिगत छूआछूत, अश्पृश्यता कब खत्म होगी। यह समझ नहीं आ रहा है। कमजोर वर्गों को अभी भी सुरक्षा की जरूरत है। जब तक दूषित मानसिकता के व्यक्ति राक्षस का काम करते रहेंगे तब तक मानव का मानव होना धिक्कार है।

राजस्थान, जोधपुर, जालोर के सायला थाना के तहत सुराणा गांव के आठ वर्षीय दलित छात्र इंद्र मेघवाल का कसूर सिर्फ इतना था की पेयजल के लिए मटके से पानी ले लिया और अपनी गले की प्यास बुझाना चाहता था। लेकिन अध्यापक ने इतनी निर्मम पिटाई कर दी कि छात्र की मौत हो गई। यह एक छात्र की मौत नहीं बल्कि मर्यादित व्यवस्था की भी मौत है और उस कानून व्यवस्था की भी मौत है जिस कानून व्यवस्था की अक्सर राजस्थान की सरकार व केंद्र की सरकार दुहाई देती है।

दूषित मानसिकता व जातिवाद के अजगर ने और भीतर पनपती नफरत ने एक बाप से उसके हाथ, एक मां से उसका दुलार और एक बहन से उसका सहारा छीन लिया। पता नहीं यह बेटा आगे चलकर देश को नई दिशा देता। लेकिन इससे पहले ही चिराग बुझ गया। यह एक उदाहरण बने कि भविष्य अब जातिवाद व बाहुबल के दम पर कोई किसी कमजोर का शोषण न करें व अत्याचार न करें।

इंद्र मेघवाल नाम से एक कानून बने जो पूरे देश में लागू हो ताकि इस तरह की घटना की पुर्नावृत्ति न हो। हिमाचल प्रदेश बटवाल वेलफेयर एसोसिएशन आपसे आग्रह करती है कि राजस्थान की घटना से पूरा देश शर्मसार हुआ है। सभी राज्यों में इस घटना को लेकर आक्रोश है। इसलिए आरोपितों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और कमजोर व दलित वर्ग को न्याय व सुरक्षा प्रदान की जाए।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।