खेलो इंडिया महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता में डीएवी हूपर ने मारी बाजी

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

खेलो इंडिया महिला वर्ग 18 वर्ष से कम आयु वर्ग की बास्केटबॉल प्रतियोगिता का रविवार को कांगड़ा के नगर परिषद मैदान में समापन हो गया। समापन समारोह का शुभारंभ प्रदेश कांग्रेस के महासचिव अजय वर्मा ने बतार मुख्यातिथि पहुंचकर किया। आयोजनकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ देकर मुख्यातिथि का स्वगात किया। इसके साथ ही प्रदेश बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष मुनीष शर्मा ने मुख्यातिथि को टोपी व शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि अजय वर्मा ने कहा कि हिमाचल के लिए यह साभाग्य की बात है कि कांगड़ा और सोलन में खेलो इंडिया प्रतियोगिता अंडर-19 खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा था। मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में कहा कि खिलाड़ियों को यह कभी नहीं सोचना चाहिए कि वे हार गए हैं क्योंकि कभी भी किसी की हार नहीं होतीं बल्की यह एक नई सीख मिलती है जिससे खिलाड़ी आने वाले समय में आपको ओर अच्छे से तैयार करता है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को अपना लक्ष्य निर्धारित कर लेना चाहिए और उस लक्ष्य को लेकर ही आगे बढ़ना चाहिए। ताकि अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें। इस अवसर पर उन्होंने आए हुए खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया और आयोजनकर्ताओं को इस आयोजन के लिए बधाई और धन्यवाद किया। वहीं प्रदेश बास्केटबॉल प्रदेश बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष मुनीष शर्मा ने बताया कि भारतीय खेल प्राधिकरण व भारतीय बास्केटबॉल संघ द्वारा देश के 50 शहरों में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः रोहडू में खाई में गिरा टिप्पर, 3 मजदूरों की मौत, 5 घायल

इसमें हिमाचल प्रदेश बास्केटबॉल संघ को इस आयोजन के लिए कांगड़ा व सोलन को चुना गया है। प्रदेश बास्केटबॉल संघ कांगड़ा में नगर परिषद मैदान और सोलन में लॉरेंस स्कूल सनावर में 9 व 10 सितंबर को इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता हर टीम के तीन-तीन खिलाड़ी मैदान में थे। उन्होंने कहा कि कांगड़ा में विभिन्न क्षेत्रों की लगभग 18 टीमों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । फाइनल मुकाबलों में डीएवी हूपर कॉलेज ने सरकाघाट रोयाल के बीच खेला गया। इसमें डीएवी हूपर कॉलेज ने सरकाघाट रोयाल को 11-8 से हराकर फाइनल मैच अपने नाम किया। इसके साथ ही तीसरे व चौथे के मैच में ट्रिपल थ्रेट ने डीएवी डिफेंस को 9-8 से हराया।

इस प्रतियोगिता में डीएवी हूपर की टीम विजेता रही। इस अवसर पर प्रदेश बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष मुनीष शर्मा ने आए हुए सभी खिलाड़ियों को आशीर्वाद लिया और उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद किया। इस माके पर प्रदेश बास्केटबॉल के महासचिव अजय सूद, संदीप मितल जनरल सेक्रेटरी जिला कांगड़ा एसोसिएशन, कोषाध्यक्ष पवन कुमार, पुनीत कुमार, संदीप चाधरीए राजेश परियाल व जगमोहन ;कोचद्ध सहित कई गणमान्य लोग माजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें