प्रदेश सरकार द्वारा डिनोटिफाई किए सरकारी कार्यालयों के विरुद्ध कांगडा में हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ

Signature campaign launched in Kangra against denotified government offices by the state government
प्रदेश सरकार द्वारा डिनोटिफाई किए सरकारी कार्यालयों के विरुद्ध कांगडा में हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ

उज्जवल हिमाचल। कांगडा
विधायक पवन काजल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने दो महीने के कार्यकाल में कोई भी चुनावी वायदा पूरा करने के बजाय पूर्व सरकार द्वारा खोले सरकारी संस्थानों को बंद करने के अलावा कोई कार्य नहीं किया है। कांगड़ा मंडल भाजपा द्वारा आयोजित प्रदेश सरकार द्वारा डिनोटिफाई किए सरकारी कार्यालयों के विरुद्ध हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ करने उपरांत विधायक पवन काजल ने कहा कि कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने क्षेत्रवासियों की मांग पर जल शक्ति विभाग का मंडल कार्यालय और 5 शिक्षण व स्वास्थ्य संस्थानों को अपग्रेड कर क्षेत्र के विकास को नई दिशा प्रदान की थी।

उन्होंने कहा कि सरकार ने अगर डिनोटिफाई किए सरकारी संस्थानों को शीघ्र बहाल नहीं किया, तो क्षेत्र की जनता को साथ लेकर आंदोलन उग्र किया जाएगा। काजल ने कांग्रेस सरकार को जिला कांगड़ा विरोधी करार देते हुए कहा कि विधानसभा में 10 विधायक सत्तारूढ़ दल के होने के बावजूद सरकार में एक ही विधायक को मंत्री बनाकर क्षेत्र की जनता से अन्याय किया है। सरकार अपने वायदों को पूरा करने से अब हाथ खींचने लगी है, जिससे सरकार का पतन तय है। ऐसे में पार्टी कार्यकर्ता भविष्य में चुनाव के लिए तैयार रहे।

यह खबर पढ़ेंः भाजपा शिमला मंडल की कार्यसमिति बैठक पंचायत भवन में संपन्न, नेताओं ने कार्यकर्ताओ में भरा जोश

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से साफ कहा है कि चुनावी बेला पर कांग्रेस पार्टी द्वारा जनता से किए झूठे वायदों के चलते ही उन्होने पार्टी को अलविदा कहकर देश की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा का दामन थामा है। हो सकता है, कुछ भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों को उनकी एंट्री अच्छी ना लगी हो और कुछ ने चुनावी बेला में उनके विरुद्ध खुलकर काम भी किया है, लेकिन क्षेत्र की जनता से मिले आपार जनसमर्थन के बाद अब क्षेत्र में पार्टी को संगठित करना व पुराने और नए कार्यकर्ताओं को एक साथ लेकर भाजपा के मिशन 2024 को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर जुट जाना चाहिए।

काजल ने कहा कि उनके मन में किसी भी कार्यकर्ता के प्रति कोई राजनीतिक द्वेष की भावना नहीं है और कार्यकर्ताओं को भी आपसी मनमुटाव दूर कर संगठन की मजबूती के लिए डट जाना चाहिए। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से केंद्र सरकार की योजनाओं का बूथ स्तर पर प्रचार कर वर्ष 2024 में आयोजित होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए अभी से मैदान में डट जाने का आह्वान किया।

मंडल भाजपा अध्यक्ष सत्यप्रकाश सोनी ने कहा कि 75 वर्ष के बाद कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में जल शक्ति विभाग का मंडल कार्यालय खुला था, जिसे कांग्रेस सरकार ने बंद कर दिया है। अब रानीताल व अन्य ग्रामीण क्षेत्र की जनता को 60 से 70 किलोमीटर दूर सफर तय कर मंडल कार्यालय शाहपुर जाना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के हर बूथ से लोगों के हस्ताक्षर करवाकर प्रदेश सरकार को डिनोटिफाई किए संस्थानों को बहाल करने की मांग की जाएगी। बैठक दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की।

बैठक में जिला परिषद् अध्यक्ष रमेश बराड़, प्रदेश भाजपा सचिव विरेंद्र चौधरी, रमेश महेशी, राकेश मेहरा, देवी लाल, रजनीश मोना, चम्पा भारद्वाज, प्रेम बरसोला, रवि शंकर, मोहित सैनी, विजय चौधरी सहित विभिन्न मोर्चा, प्रकोष्ठ व युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

संवाददाताः ब्यूरो कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।